Advertisement
फुलवारी : छात्रा से झपट ले भागे पर्स
सीसीटीवी में कैद हो गये बाइक सवार लुटेरे फुलवारीशरीफ : लूट और झपटमार गिरोह ने फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस को अपने करतूतों से नाको दम करके रख दिया है. मंगलवार की शाम बिड़ला कॉलोनी में सब्जी लाने निकली एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा का बाइक सवार दो बदमाश पर्स झपट कर फरार […]
सीसीटीवी में कैद हो गये बाइक सवार लुटेरे
फुलवारीशरीफ : लूट और झपटमार गिरोह ने फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस को अपने करतूतों से नाको दम करके रख दिया है. मंगलवार की शाम बिड़ला कॉलोनी में सब्जी लाने निकली एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा का बाइक सवार दो बदमाश पर्स झपट कर फरार हो गये.
यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. अचानक हुई घटना से जब तक छात्रा अपने आपको संभालती और शोर मचाती तब तक झपट्टामार भाग निकले. बेतिया की रहने वाली पीड़िता छात्रा शिप्रा घटना के बाद काफी सहमी और डरी हुई हालत में फुलवारीशरीफ थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया. पीड़ित छात्रा ने बताया है कि उसके पर्स में 17 हजार का कीमती मोबाइल, 17 सौ रुपये, आधार कार्ड और अन्य जरूरी समान थे.
पीड़ित छात्रा बदमाशों का कुछ दूर तक की पीछा भी की लेकिन बदमाश फरार हो गये. छात्रा शिप्रा कुमारी के पिता का नाम स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद है. वह बिरला कॉलोनी में पंकज कुमार के मकान में किराये पर रहती है. शाम को वह सब्जी और किराना का सामान लेने निकली थी. वापस लौटने के दौरान बिरला कॉलोनी दुर्गा मंदिर से आगे यह घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement