Advertisement
पटना : प्रेमिका की तलाश में आशिक ले गया था व्यवसायी व ठेकेदार को
किसी ने दर्ज नहीं करायी प्राथमिकी पटना : बेऊर व फुलवारीशरीफ थाने के बॉर्डर और दुल्हिन बाजार इलाके से दो लोगों के अपहरण के मामले में एक नयी कहानी सामने आ गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला अपहरण कर फिरौती मांगने का नहीं था, बल्कि आशिक राहुल अपनी प्रेमिका व दोस्त बंटी को खोजने […]
किसी ने दर्ज नहीं करायी प्राथमिकी
पटना : बेऊर व फुलवारीशरीफ थाने के बॉर्डर और दुल्हिन बाजार इलाके से दो लोगों के अपहरण के मामले में एक नयी कहानी सामने आ गयी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला अपहरण कर फिरौती मांगने का नहीं था, बल्कि आशिक राहुल अपनी प्रेमिका व दोस्त बंटी को खोजने के लिए दोनों को साथ ले गया था. राहुल ने रामाशंकर को फुलवारीशरीफ इलाके में बुलाया और अपने साथ ले गया था. फिर रामाशंकर के माध्यम से कन्हैया सिंह को दुल्हिन बाजार में बुला कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया था. कन्हैया व रामाशंकर की जान-पहचान बंटी से थी.
इसलिए उन दोनों को अपने साथ ले गया. इस दौरान उन लोगों से न तो मारपीट की और न ही दुर्व्यवहार किया. बाद में दोनों को छोड़ दिया. अपहरण का हल्ला होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों से संपर्क साधा और उन्हें लिखित शिकायत देने को कहा. हालांकि दोनों ने शनिवार की देर शाम तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की है.
जेल से छूटा तो प्रेमिका की करने लगा तलाश : पुलिस सूत्रों के अनुसार मनेर निवासी राहुल समस्तीपुर की एक लड़की से प्रेम करता था. लड़की बेऊर इलाके में ही किराये का कमरा लेकर रहती थी. इसी बीच राहुल जेल चला गया. उसका दोस्त बंटी उसकी प्रेमिका को लेकर जेल में मिलवाने आता था, लेकिन कुछ दिनों बाद उन दोनों ने जेल में मिलने जाना छोड़ दिया.
राहुल को प्रेमिका के भागने का हुआ था शक
इस पर राहुल को बंटी पर शक हुआ कि वह उसकी प्रेमिका को लेकर भाग गया है. राहुल जैसे ही जमानत पर छूटा तो उसने अपने दोस्त बंटी व उसकी प्रेमिका को खोजना शुरू कर दिया. दोनों ही अपने-अपने कमरे को छोड़ चुके थे.
राहुल को जानकारी मिली कि कुत्ता व्यवसायी रामाशंकर व ठेकेदार कन्हैया से बंटी की जान-पहचान है. गुरुवार को राहुल ने रामाशंकर को बेऊर व फुलवारीशरीफ थाने के बॉर्डर इलाके में बुलाया और उसे अपने साथ लेकर दुल्हिन बाजार चला गया. उसने रामाशंकर के माध्यम से कन्हैया को दुल्हिन बाजार बुलाया और रामाशंकर को छोड़ दिया.
इसके बाद वह कन्हैया सिंह व रामाशंकर के बगल के दुकान के कर्मी चिंटू को अपने साथ लेकर निकल गया. इसी बीच अपहरण का हल्ला हो गया. पुलिस ने भी नाकेबंदी कर दी. इधर, कन्हैया भी बंटी के संबंध में जानकारी नहीं दे पाया. राहुल ने शुक्रवार की रात ही कन्हैया को उसके घर पर छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों से संपर्क किया, लेकिन उन लोगों ने फिलहाल किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि फिलहाल दोनों में से किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement