Advertisement
पटना : सिटी एसपी की गाड़ी के आगे नशे में होटल के एमडी ने लगायी कार
दोस्त की बर्थडे पार्टी में एमडी ने छलकाया जाम पटना : कहते हैं कि शराब का नशा जब सिर चढ़ जाता है तो सामने कौन है दिखायी नहीं देता है. ऐसा ही कुछ हुआ मंगलवार की देर रात कंकड़बाग थाने के सामने. थाने के बाहर सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील की सरकारी जिप्सी खड़ी […]
दोस्त की बर्थडे पार्टी में एमडी ने छलकाया जाम
पटना : कहते हैं कि शराब का नशा जब सिर चढ़ जाता है तो सामने कौन है दिखायी नहीं देता है. ऐसा ही कुछ हुआ मंगलवार की देर रात कंकड़बाग थाने के सामने. थाने के बाहर सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील की सरकारी जिप्सी खड़ी थी. इस दौरान सामने से आयी एक लक्जरी गाड़ी सिटी एसपी की गाड़ी के ठीक सामने आकर खड़ी हो गयी.
इसके बाद लक्जरी गाड़ी से उतरा शख्स जब देखा कि वह थाने के सामने है और उसकी गाड़ी पुलिस पदाधिकारी के गाड़ी के सामने खड़ी है तो वह जमीन पर गिर पड़ा. वह बार-बार गाड़ी में बैठकर भागना चाह रहा था लेकिन इतना ज्यादा शराब के नशे में था कि वह गाड़ी का दरवाजा खोलकर अंदर नहीं जा पा रहा था. इस दौरान थाने के बाहर चल रहे इस ड्रामे के बीच सिटी एसपी थाने से बाहर निकल पड़े. फिर तत्काल लक्जरी गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कराया. पूछताछ में जानकारी मिली कि गिरफ्तार शख्स जमाल रोड में मौजूद होटल कुणाल इंटरनेशनल के एमडी कुमार कुणाल है.
उसकी गाड़ी एक्सयूबी संख्या-बीआर 01बीक्यू- 0100 को जब्त कर लिया गया है. कुणाल का मेडिकल कराया गया है. पूछताछ में पता चला है कि वह कुणाल के दोस्त की बर्थ-डे पार्टी थी. पार्टी में जमकर शराब परोसा गया. कुणाल ने भी जमकर जाम छलकाया. शराब इतनी ज्यादा पी ली की गाड़ी चलाना और घर जाना मुश्किल हो रहा था. पार्टी कहां की गयी है, जांच हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement