Advertisement
पटना : 2.5 लाख का लालच दे ठग लिये 20 हजार
पटना : दो लोगों ने यूनियन बैंक की पाटलिपुत्र शाखा में ओला गाड़ी के चालक सचिन कुमार से ठगी कर ली. गुरुवार को वह यूनियन बैंक की पाटलिपुत्रा शाखा में एकाउंट में 20 हजार जमा करने के लिए जमा पर्ची भर रहा था. इस दौरान दो लोग आये और सचिन से जमापर्ची भरने का रिक्वेस्ट […]
पटना : दो लोगों ने यूनियन बैंक की पाटलिपुत्र शाखा में ओला गाड़ी के चालक सचिन कुमार से ठगी कर ली. गुरुवार को वह यूनियन बैंक की पाटलिपुत्रा शाखा में एकाउंट में 20 हजार जमा करने के लिए जमा पर्ची भर रहा था. इस दौरान दो लोग आये और सचिन से जमापर्ची भरने का रिक्वेस्ट करने लगे. इस दौरान एक ने पोटली निकाली और उसमें से दो हजार रुपये का नोट निकाल कर सचिन को दे दिया.
बोला ये पैसे ले लो और पर्ची जल्दी से भर दो. सचिन पर्ची भरने लगा तो बोला कि वे एक सेठ के यहां काम करते हैं, सेठ बहुत बदमाश है इसलिए हमने 2.5 लाख रुपये चुरा लिया है. पूरा पैसा इसी पोटली में है. ऐसा करो कि 2.5 लाख ले लो और अपना 20 हजार हमें दे दो. इस पर सचिन झांसे में आ गया. बाद में सचिन ने पोटली खोली तो सिर्फ कागज के टुकड़े थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement