Advertisement
पटना : दीघा से कलेक्ट्रेट घाट के बीच होगा सफेद बालू का खनन
पटना : गंगा पाथ-वे और दीघा-एम्स एलिवेटेड पथ के लिए शहर के गंगा घाट के किनारे सफेद बालू का खनन किया जायेगा. सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने की अध्यक्षता में बीएसआरडीसी के तहत चल रहें गंगा पथ एवं दीघा-एम्स एलिवेटेड योजनाओं में सफेद बालू की आपूर्ति करने के संबंध में बैठक संपन्न हुई. जिलाधिकारी […]
पटना : गंगा पाथ-वे और दीघा-एम्स एलिवेटेड पथ के लिए शहर के गंगा घाट के किनारे सफेद बालू का खनन किया जायेगा. सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने की अध्यक्षता में बीएसआरडीसी के तहत चल रहें गंगा पथ एवं दीघा-एम्स एलिवेटेड योजनाओं में सफेद बालू की आपूर्ति करने के संबंध में बैठक संपन्न हुई. जिलाधिकारी ने बताया कि बीएसआरडीसी के तहत चल रहे गंगा पथ में लगभग 35 लाख घनफुट तथा दीघा-एम्स एलिवेटेड कॉरिडोर योजना में लगभग तीन लाख घनफुट बालू की आवश्यकता को देखते हुए बालू बंदोबस्तधारी को दीघा से कलेक्टेरियट घाट के बीच में स्वीकृत बालू घाटों से जनहित में केवल उक्त योजनाओं के लिए ही बालू आपूर्ति करने का निदेश दिया गया.
बगैर ई-चालान के नहीं होगी ढुलाई : डीएम द्वारा बालू घाटों में उपयोग में लाये जाने वाले मशीन यथा पोकलेन, हाईवा, जेसीबी की सूची बीएसआरडीसी को संबंधित थाना को उपलब्ध कराने का निदेश बीएसआरडीसी के उप महाप्रबंधक को दिया गया.
साथ ही बीएसआरडीसी के उप महाप्रबंधक को निदेश दिया गया कि उक्त योजनाओं के एक-एक सहायक अभियंता को प्रतिनियुक्त किया जाये.ताकि, सफेद बालू की आपूर्ति उन्हीं योजनाओं के लिए हो, इसकी पूर्ण जवाबदेही के साथ निगरानी रखेंगें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगें की बिना ई-चालान के कोई वाहन से बालू का प्रेषण न हो इसकी भी निगरानी रखेंगें. बैठक में डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक मध्य, पुलिस उपाधीक्षक विघि व्यवस्था, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, सहायक निदेशक खान, बीएसआरडीसी के पदाधिकारी मौजूद थे.
फुलवारी में तीन हजार सीएफटी बिकेगा सोन बालू
फुलवारीशरीफ में सोन बालू मंगलवार से तीन हजार रुपये प्रति सीएफटी बिक्री का आदेश जारी किया गया . बालू खरीद- बिक्री सेंटर से दो से तीन किलोमीटर तक ही तीन हजार रुपये प्रति सीएफटी की दर से सोन बालू मिलेगा. इसके बाद जितनी दूरी बढ़ेगी उसपर प्रति किलोमीटर बीस रुपये के दर से अतिरिक्त शुल्क लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement