Advertisement
पटना : स्कूलों में अगले महीने शुरू होगी दाखिले की दौड़, दिसंबर व जनवरी में मिलेंगे फॉर्म
पटना : राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में नये सत्र 2019-20 में एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. हर साल की तरह इस बार भी कुछ स्कूलों में दिसंबर माह में एडमिशन फार्म की बिक्री आरंभ की जायेगी और कुछ स्कूलों में आगामी जनवरी माह में. हालांकि एडमिशन फार्म बिक्री की तिथि को लेकर […]
पटना : राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में नये सत्र 2019-20 में एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. हर साल की तरह इस बार भी कुछ स्कूलों में दिसंबर माह में एडमिशन फार्म की बिक्री आरंभ की जायेगी और कुछ स्कूलों में आगामी जनवरी माह में. हालांकि एडमिशन फार्म बिक्री की तिथि को लेकर अभिभावकों में उत्सुकता बनी हुई है, लेकिन कुछेक को छोड़ कई स्कूलों की ओर से अभी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. बताया गया है कि संबंधित जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जायेगी. कई स्कूल वेबसाइट पर भी एडमिशन संबंधी सूचना उपलब्ध कराते हैं.
कार्मेल व संत माइकल में ऑनलाइन आवेदन : शहर के कुछ स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं, जबकि कई स्कूलों में ऑफलाइन फार्म लिये जाते हैं.
ऑफलाइन फार्म की बिक्री स्कूल काउंटर से की जाती है. जाने-माने स्कूलों में से एक माउंट कार्मेल हाई स्कूल में ऑनलाइन फार्म आमंत्रित किया जाता है. जानकारी के अनुसार इस स्कूल का एडमिशन फार्म दिसंबर अंत या जनवरी माह के शुरू में वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. संत माइकल हाई स्कूल में भी ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा.
बाल्डविन में तीन दिसंबर से मिलेगा फॉर्म
बाल्डविन एकेडमी तथा बाल्डविन सोफिया, दोनों स्कूलों में तीन दिसंबर से एडमिशन फार्म की बिक्री शुरू हो रही है. बाल्डविन एकेडमी में पहली कक्षा तथा बाल्डविन सोफिया में नर्सरी में एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है. बाल्डविन एकेडमी के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि दोनों ही स्कूल में ऑफलाइन फार्म भरे जायेंगे. आवेदन फार्म (एडमिशन फार्म) स्कूल काउंटर पर उपलब्ध होगा. दूसरी ओर संत जोसेफ कॉन्वेंट में जनवरी, लोयोला हाई स्कूल में 15 जनवरी के आसपास एडमिशन फार्म उपलब्ध होगा.
पटना : एडमिशन है चुनौती, चाह कर भी पसंदीदा स्कूल में आवेदन नहीं कर पाते हैं कई अभिभावक
पटना : प्राइवेट स्कूल न सिर्फ फीस व किताब-कॉपी की बिक्री में मनमानी करते हैं, बल्कि प्रवेश कक्षा में बच्चों का एडमिशन भी बड़ी चुनौती है. अलग-अलग स्कूल में अलग-अलग प्रवेश कक्षाएं हैं, जिनके लिए अलग-अलग उम्रसीमा तय होती है.
इस कारण अभिभावकों को पहले तो हर स्कूल में जाकर संबंधित जानकारी इकट्ठी करनी पड़ती है. उसके बाद बच्चे की उम्र को देखते हुए एक, दो या उससे अधिक स्कूल में आवेदन करना पड़ता है. इस तरह एडमिशन के लिए भी अभिभावकों को भटकना पड़ता है. बावजूद कई ऐसे अभिभावक होते हैं, जो उम्रसीमा (कटऑफ डेट) के कारण पसंदीदा स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं.
तीन से साढ़े चार साल तक की उम्र : यदि इस वर्ष शहर के किसी बड़े स्कूल में बच्चे का एडमिशन कराना है, तो उसकी उम्रसीमा कम से कम तीन से साढ़े चार साल के बीच होनी चाहिए. जानकारी के अनुसार माउंट कार्मेल हाई स्कूल में एलकेजी के लिए उम्रसीमा 3.5 से 4.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि संत माइकल हाई स्कूल में चार साल के आसपास, संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में चार साल से कम व डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसईबी में तीन से चार साल के बीच होनी चाहिए.
इसके अलावा अन्य स्कूलों के द्वारा भी उम्रसीमा निर्धारित है. एडमिशन की बिक्री के साथ ही इससे संबंधित अभिभावकों को दी जायेगी.
क्यों होता है कटऑफ डेट में अंतर
जानकार बताते हैं कि अलग-अलग स्कूल में प्रवेश कक्षाएं अलग-अलग हैं. चूंकि पहली कक्षा में बच्चे की उम्र साढ़े पांच वर्ष से अधिक व छह वर्ष से कम होनी चाहिए. इस कारण प्रवेश कक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उम्रसीमा निर्धारित की जाती है.
विभिन्न स्कूलों में अलग-अलग है उम्र सीमा
विभिन्न स्कूलों में प्रवेश कक्षाएं अलग-अलग हैं. इस कारण अलग-अलग स्कूल में एडमिशन के लिए निर्धारित उम्र सीमा में अंतर होता है.
डॉ राजीव रंजन सिन्हा, प्राचार्य, बल्डविन एकेडमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement