Advertisement
पटना : शेल्टर होम से भागी एक लड़की पहुंच गयी घर, तीन का पता नहीं
पटना : पाटलिपुत्र थाने के नेट्रोडम स्कूल में स्थित आशा किरण शेल्टर होम से भागी चार लड़कियों में से एक अपने पश्चिम बंगाल स्थित घर चली गयी. बाकी तीन अन्य ट्रेस लेस है. पश्चिम बंगाल गयी लड़की के परिजनों से भी पुलिस की बात हो गयी है और उससे यह जानकारी मिली है कि वे […]
पटना : पाटलिपुत्र थाने के नेट्रोडम स्कूल में स्थित आशा किरण शेल्टर होम से भागी चार लड़कियों में से एक अपने पश्चिम बंगाल स्थित घर चली गयी. बाकी तीन अन्य ट्रेस लेस है. पश्चिम बंगाल गयी लड़की के परिजनों से भी पुलिस की बात हो गयी है और उससे यह जानकारी मिली है कि वे लोग अपने-अपने घर जाने का प्लान बना कर भागी थी. इसके कारण फिलहाल यह संभावना जतायी जा रही है कि वह तीनों भी अपने-अपने घर पहुंच चुकी है. लेकिन जब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाती है. तब तक वह एक तरह से लापता ही मानी जा रही हैं.
पश्चिम बंगाल की लड़की छह नवंबर को शेल्टर होम में आयी थी और उसने अपने घर का पता बता दिया था. इसके बाद शेल्टर होम प्रशासन उसकी काउंसलिंग करा रही थी और छठ पूजा के बाद उसे घर भेजने की तैयारी में लगी थी. लेकिन वह इसी बीच भाग गयी और वहां से पटना जंक्शन पहुंची.
इसके बाद वहां से ट्रेन पकड़ कर पश्चिम बंगाल चली गयी. जबकि अन्य लड़कियां कहां गयी, इस संबंध में सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज के माध्यम से खोजबीन की जा रही है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष टी एन तिवारी ने बताया कि एक लड़की पश्चिम बंगाल स्थित घर पहुंच गयी है और अन्य तीनों की खोजबीन की जा रही है. विदित हो कि आशा किरण शेल्टर होम से चार लड़कियों दुपट्टे का सहारा लेकर ग्राउंड फ्लोर पर उतर गयी थीं और बाद वहां से फरार हो गयी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement