28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सन्नी के मोबाइल नंबर का निकाला गया सीडीआर

कई संदिग्ध लपेटे में, हो रही पूछताछ सन्नी की हत्या के पीछे गहरी साजिश, कुछ लड़कियां भी हैं राजदार पटना : सन्नी उर्फ रवि राय की हत्या के बाद पाटलिपुत्र पुलिस की पड़ताल जारी है. पुलिस ने सन्नी के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला है. सीडीआर से मिले कुछ खास नंबरों के आधार पर पुलिस […]

कई संदिग्ध लपेटे में, हो रही पूछताछ
सन्नी की हत्या के पीछे गहरी साजिश, कुछ लड़कियां भी हैं राजदार
पटना : सन्नी उर्फ रवि राय की हत्या के बाद पाटलिपुत्र पुलिस की पड़ताल जारी है. पुलिस ने सन्नी के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला है. सीडीआर से मिले कुछ खास नंबरों के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. कुछ अन्य लोग अभी शक के दायरे में हैं. पुलिस की छानबीन और पूछताछ जारी है. पूछताछ में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं.
पुलिस का शक सन्नी के कुछ दोस्तों पर है, जो या तो हत्या में शामिल हैं या फिर घटना की पूरी हकीकत जानते हैं. थानेदार तारकेश्वर तिवारी का कहना है कि छानबीन चल रही है, सन्नी के सभी मोबाइल नंबरों के सीडीआर नहीं मिले हैं, कुछ अभी आने बाकी हैं. सभी सीडीआर मिलने के बाद छानबीन और प्रभावी ढंग से हो पायेगी. इससे पहले पीएनएम मॉल के पीछे पराशर अपार्टमेंट के मुंशी सुकेश को पुलिस जेल भेज चुकी है.
17 अक्टूबर की रात अर्धनिर्मित पराशर अपार्टमेंट की पाचवीं मंजिल पर क्या हुआ था, इसकी राजदार कुछ लड़कियां भी हैं, जो सन्नी की जानती थीं. घटना वाली रात लड़कियां भी छत पर मौजूद थीं. पुलिस यह जानने में जुटी है कि शराब पार्टी करने का प्लान किसका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें