Advertisement
पटना : पीएमसीएच में किट खत्म, हेपेटाइटिस और थॉयराइड की जांच बंद
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में माइक्रोबॉयलोजी विभाग के लैब में हेपेटाइटिस बी एलायजा और थॉयराइड की किट खत्म होने से हेपेटाइटिस व थॉयराइड की जांच बंद है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें बाहर से जांच करानी पड़ रही है. पीएमसीएच में हेपेटाइटिस व थॉयराइड की […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में माइक्रोबॉयलोजी विभाग के लैब में हेपेटाइटिस बी एलायजा और थॉयराइड की किट खत्म होने से हेपेटाइटिस व थॉयराइड की जांच बंद है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें बाहर से जांच करानी पड़ रही है. पीएमसीएच में हेपेटाइटिस व थॉयराइड की जांच नि:शुल्क की जाती है.
बता दें कि पीएमसीएच में रोजाना करीब 100 टॉयफाइड व हेपेटाइटिस की जांच कराने के लिए आते हैं, लेकिन लैब में हेपेटाइटिस बी एलायजा और थॉयराइड किट की सप्लाइ नहीं होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने जांच बंद कर दिया है. सबसे अधिक परेशानी स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, हड्डी, शिशु विभाग के मरीजों को हो रही है. इन मरीजों की सबसे अधिक हेपेटाइटिस व थॉयराइड की जांच अधिक होती है.
चार महीने पहले एक हजार किट की खरीदारी : पीएमसीएच में बी एलायजा और थॉयराइड किट खरीदारी सिर्फ कागजों में ही चल रही है.माइक्रोबॉयलोजी विभाग के अधिकारियों की मानें तो उन्होंने अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी थी, लेकिन अभी खरीदारी नहीं हो पायी है. जानकारों की मानें तो चार महीने पहले एक हजार किट की कीट की खरीदारी की गयी थी. लेकिन 10 दिन से कीट की खरीदारी की दिशा में काम नहीं किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement