Advertisement
घरवालों ने नहीं किया विदा तो हथियार के बल पर पत्नी को ही किया अगवा
लोगों में दहशत पैदा करने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की खगौल : बुधवार को दिनदहाड़े खगौल के मुस्तफापुर में घर में घुस कर मुकुल कुमार सिंह सहित आठ हथियारबंद अपराधियों ने परिजनों के साथ मारपीट कर एक महिला को अगवा कर लिया. अपराधियों ने लोगों में दहशत पैदा करने के लिए दो राउंड […]
लोगों में दहशत पैदा करने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की
खगौल : बुधवार को दिनदहाड़े खगौल के मुस्तफापुर में घर में घुस कर मुकुल कुमार सिंह सहित आठ हथियारबंद अपराधियों ने परिजनों के साथ मारपीट कर एक महिला को अगवा कर लिया. अपराधियों ने लोगों में दहशत पैदा करने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार मुकुल कुमार सिंह व युवती वर्षा रानी ने घर से भाग कर नवंबर, 2017 में शादी भी कर ली थी.
शादी के बाद वर्षा के घरवालों ने उसे अपने पास बुलाया और दोबारा नहीं भेज रहे थे. विदा नहीं करने से खफा मुकुल नेअपराधियों के साथ मिल कर वर्षा को अगवा कर लिया. इस संबंध में अपहृत वर्षा के भाई कुणाल प्रियदर्शी ने स्थानीय थाने में मुकुल कुमार सिंह सहित आधा दर्जन अपराधियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में इनोवा गाड़ी से करीब आठ अपराधी रंजन सिंह के मकान में घुसे. जहां से वे किरायेदार प्रकाश मिश्र की साली यानी वर्षा को जबरन उठा कर ले जाने लगे. हालांकि, उसने वहां से भागने का प्रयास किया. उसकी बहन ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो अपराधियों ने उसके साथ भी मारपीट की. दशहत फैलाने के इरादे से अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की और युवती को अपने गाड़ी में बैठा कर आराम से लेकर निकल गये.
आज कोर्ट में महिला का बयान होगा दर्ज
गोली की आवाज सुन कर लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बारे में मकान मालिक रंजन सिंह व अन्य किरायेदारों ने बताया कि सभी अपराधियों के हाथ में पिस्टल थी. इसके बाद हम लोग डर गये और अपने घर के अंदर चले गये.
सीढ़ी के बीच में लगे खिड़की से कूद कर महिला ने भागने का प्रयास किया, तो एक अपराधी भी पीछे से कूद गया और उसे पकड़ लिया. जब उसकी बड़ी बहन ने विरोध किया, तो उसके बाल पकड़ कर मारपीट की गयी. इधर, देर रात पुलिस ने वर्षा रानी को बरामद कर लिया. गुरुवार को महिला का कोर्ट में बयान दर्ज होगा.
दोनों ने कर ली थी शादी
बैकुंठपुर खुसरूपुर निवासी रामाशंकर पाठक की पुत्री और गांव के ही सुधीर प्रसाद सिंह के पुत्र मुकुल कुमार सिंह के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था और नवंबर, 2017 में घर से भाग कर दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के बाद लड़की के पिता रामाशंकर अपनी पुत्री और पुत्र कुणाल प्रियदर्शी के साथ बड़ी पुत्री के यहां मुस्तफापुर में किराये के घर में रह रहे थे.
शशि कुमार की बाइक भी छीनी
अपराधियों ने कैंट रोड में स्कूल के पास नैनचक निवासी शशि कुमार की बाइक भी छीन ली है. इस घटना के बाद मुस्तफापुर में लोगों के बीच भय का वातावरण कायम है. महिला के परिजन जब थाने में अगवा करने का मामला दर्ज कराने गये, तो पुलिस ने मामला दर्ज करने में आनकानी की. थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि प्रेम-प्रसंग का मामला है. दोनों बालिग हैं और शादी करने की बात भी सामने आ रही है.
इधर प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद वाट्सएप पर फोटो वायरल कर करने लगा परेशान, गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ : एक साथ पढ़ाई के दौरान हुए प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के एकतरफा दबाव ने प्रेमी को पहले हवालात फिर जेल का रास्ता दिखा दिया. प्रेमिका से ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को परेशान करने लगा तब प्रेमिका ने छेड़खानी का आरोप लगा उसे गिरफ्तार करवा दिया.
पहले इकरार, फिर प्यार और साथ जीने- मरने की कसमें- वादे का अंजाम ब्रेकअप तक चला गया. ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका का प्यार वापस पाने के लिए उसे परेशान करने के लिए वाट्सएप पर फोटो को वायरल करने लगा.
प्रेमी का दावा था कि उसने अपने प्रेमिका से शादी कर ली थी, जिसे गलत और मनगढ़ंत बताते हुए प्रेमिका ने सिरे से नकार दिया. प्रेमिका ने रामकृष्ण नगर थाना में अपने एक्स ब्वाॅयफ्रेंड पर छेड़खानी करने और उसके फोटो को गलत रूप में वायरल करने का मामला दर्ज करा दिया . प्रेमी युवक राहुल लखीसराय का रहने वाला है और फिलहाल खेमनीचक में रहता है.
इस दौरान जमालपुर, मुंगेर की रहने वाली और रामकृष्ण नगर में रह कर पढ़ाई करने वाली युवती से राहुल की आंखें चार हो गयी. एक ही साथ एक संस्थान में पढ़ाई के दौरान नजदीक आ गये. इस बीच उसका ब्रेकअप हो गया. प्रेमिका ने राहुल से दूरी बनानी शुरू कर दी . इसके बाद पुराने दिनों के फोटो को वाट्सएप के जरिये राहुल वायरल कर शादी होने का दावा जताने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement