31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीयू छात्र संघ को किया गया भंग, चुनाव 15 सितंबर के बाद

पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ को भंग कर दिया गया है. नये सत्र में अब फिर से नये छात्र संघ के लिए चुनाव होना है. यह चुनाव सितंबर-अक्तूबर में संभावित है. 15 सितंबर के बाद कभी भी चुनाव कराये जा सकते हैं. 25 अगस्त को होने वाले पीयू के शताब्दी वर्ष समापन समारोह के […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ को भंग कर दिया गया है. नये सत्र में अब फिर से नये छात्र संघ के लिए चुनाव होना है. यह चुनाव सितंबर-अक्तूबर में संभावित है. 15 सितंबर के बाद कभी भी चुनाव कराये जा सकते हैं. 25 अगस्त को होने वाले पीयू के शताब्दी वर्ष समापन समारोह के बाद कभी भी तिथि की घोषणा की जा सकती है. अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं है, लेकिन चुनाव कराने की बात पीयू प्रशासन के द्वारा कहीं जा रही है. अब नये सत्र से लिये जब फिर से चुनाव होंगे तो नये छात्र संघ का गठन किया जायेगा. ऑफिसियली वर्तमान छात्र संघ आज के बाद से निष्क्रिय होगा. चुनाव को लेकर विवि के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी जायेगी.

विवादों में रहा छात्र संघ : निवर्तमान छात्र संघ शुरू से ही विवादों में रहा. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर चुनाव में गलत डॉक्यूमेंट्स देकर चुनाव लड़ने व जीत हासिल करने का आरोप लगा. दोनों की ही सदस्यता को रद्द किया गया. फिर न्यायालय के आदेश उनकी सदस्यता को बहाल भी कर किया गया. इसके बाद जांच फिर से शुरू की गयी और इस बार फिर से योशिता पटवर्द्धन को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया. फिलहाल छात्र संघ को भंग कर दिया गया.

काफी छोटा रहा कार्यकाल

फरवरी में चुनाव हुआ था. सिर्फ छह महीने का काफी छोटा कार्यकाल छात्र संघ को मिला. इस दौरान संघ की उपलब्धी मिली जुली रही. संघ के द्वारा छात्रों के लिए अशोक राजपथ पर रिंग बस सेवा की शुरुआत कराने में अहम योगदान निभाया गया. हालांकि यह सेवा छात्रों के साथ आम लोगों के लिए भी है. इसके अतिरिक्त एक छात्र सम्मेलन भी कराया गया.

सक्रियता होगी तेज : विवि के द्वारा छात्र संघ को भंग किये जाने के पहले से ही छात्रों के द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर गतिविधियां शुरू हो गयी थीं. छात्र संगठन उम्मीदवारों की खोज कर रहे थे और सदस्यता अभियान चला रहे थे. लेकिन अब छात्र संगठनों की सक्रियता पहले से कहीं अधिक तेज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें