19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव

ससुराल वाले दहेज में मांग रहे कार व बीस लाख नकद ससुराल वालों पर जबरन तीन बार गर्भपात कराने का आरोप दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर गांव में मंगलवार को सुबह में पुलिस को विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता हुआ मिला. मृतका संजू के पिता काशी यादव ने पति […]

ससुराल वाले दहेज में मांग रहे कार व बीस लाख नकद
ससुराल वालों पर जबरन तीन बार गर्भपात कराने का आरोप
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर गांव में मंगलवार को सुबह में पुलिस को विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता हुआ मिला.
मृतका संजू के पिता काशी यादव ने पति आशुतोष रावत उर्फ चंदन, सास आशा देवी, ससुर सुरेश रावत, देवर अभिषेक उर्फ नंदन व अमरेश के खिलाफ दहेज में बीस लाख व एक कार न दिये जाने पर मारपीट करने और हत्या कर फांसी पर लटकाने का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति आशुतोष रावत , ससुर सुरेश रावत व देवर अभिषेक व अमरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
बताया जाता है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर निवासी सुरेश रावत के पुत्र आशुतोष रावत से भगवानगंज थाने के काजीचक निवासी काशी यादव ने 21 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी की शादी सात मई , 2017 को हिंदू रीति- रिवाज के साथ की थी. क्षमतानुसार दान-दहेज भी दिया था. मृतका के पिता काशी यादव ने बताया कि वे लोग मेरी बेटी से कह रहे थे कि मायके वालों से बीस लाख रुपये व एक कार दिलवा दो नहीं तो घर से भगा देंगे या जान मार देंगे.
दहेज के लिए बार-बार संजू को ससुराल वाले मारपीट कर प्रताड़ित करते थे.उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने उसका तीन बार जबरन गर्भपात कराया था .
मंगलवार को सुबह में उनके साढ़ू रामकरण ने फोन पर घटना की सूचना दी. घटना की खबर सुन कर जब हमलोग पहुंचे, तो संजू अपने कमरे में मृत पड़ी हुई थी. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि मृतका के पिता काशी यादव के बयान पर पति, ससुर, सास व देवर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतका के पति, ससुर व दो देवरों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें