पटना : बिहार में पटना पुलिस लाइन में पदस्थापित 150 पुलिसकर्मी गायब हैं. विभागीय जांच में हुए इस खुलासे में पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. वहीं दूसरी ओर मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इन पुलिसवालों के घर पर कानूनी नोटिस भेजी जायेगी, यदि उसके बाद भी यह उपस्थित नहीं होते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कोई प्रतिवेदन अभी विभाग को नहीं मिला है, लेकिन यदि ऐसा है, तो बहुत जल्द इन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थापित 150 पुलिस के जवान फरार हैं. इतना ही नहीं इनका कोई अता-पता नहीं है. पटना के डीआइजी राजेश कुमार की जांच में यह बात सामने आयी है. बताया जा रहा है कि डीआइजी ने इस बात की पूरी पड़ताल की थी, जिसमें यह बात सामने आयी कि पुलिस वाले गायब हैं और कहीं से इनकी कोई रिपोर्ट विभाग को नहीं मिल रही है. डीआइजी ने जांच के बाद ऐसे दो कांस्टेबल को निलंबित भी कर दिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन से गायब रहने वाले यह सभी पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना के वहां से गायब हैं. महीनों से इनका कोई अता-पता नहीं है. यह पुलिसकर्मी अभी कहां हैं और किसके आदेश पर पुलिस लाइन नहीं आ रहे हैं, इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है. ऐसे सभी पुलिस कर्मियों को विभाग की ओर से कानूनी नोटिस भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. विभाग इसे बड़ी लापरवाही मानकर कार्रवाई में जुटा हुआ है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : जमुई में नक्सलियों ने की शिक्षक की हत्या, शव के पास बरामद हुआ पोस्टर