21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : …जब CM नीतीश कुमार ने कहा, पहले से आशंका थी कि नहीं चलेगी महागठबंधन सरकार

भ्रष्टाचार और गवर्नेंस से कोई समझौता नहीं किया जा सकता था पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि मुझे पहले से ही आशंका थी कि महागठबंधन की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. सरकार बनते ही मैंने इस पर अंदरूनी तौर पर कह दिया था कि इस सरकार को एक-डेढ़ साल से […]

भ्रष्टाचार और गवर्नेंस से कोई समझौता नहीं किया जा सकता था
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि मुझे पहले से ही आशंका थी कि महागठबंधन की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. सरकार बनते ही मैंने इस पर अंदरूनी तौर पर कह दिया था कि इस सरकार को एक-डेढ़ साल से ज्यादा चलाना संभव नहीं है. इसके बावजूद मैंने 20 महीने तक यह सरकार चलायी. मुख्यमंत्री ने लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महागठबंधन सरकार में हर दिन तनाव का माहौल रहता था, आपसी सामंजस्य नहीं होता था. ऐसे में सरकार चलाना मुश्किल था. भ्रष्टाचार और गवर्नेंस से कोई समझौता नहीं किया जा सकता था. इसी को लेकर हमने महागठबंधन सरकार से हटने का निर्णय लिया. इसके बाद लोगों को लगने लगा कि कैसे निर्णय ले लिया, कैसे एनडीए की सरकार बन गयी और कैसे सब काम सुचारु रूप से चल रहा है?
बिहार के लिए है कमिटमेंट, बिहार की सेवा ही देश की सेवा : नीतीश कुमार ने कहा हमारा कमिटमेंट बिहार के प्रति है और बिहार की सेवा ही देश की सेवा है. कुछ लोग कहने लगे कि देश में चलता रहता कि अल्टरनेटिव कौन होगा? हम बिहार में हैं, हमलोगों की ताकत सीमित है. अल्टरनेटिव बनने का सपना देखते? बिहार की कल भी सेवा कर रहे थे और आज भी कर रहे हैं. केंद्र सरकार के कामकाज के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी एक साल बचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है. रोजगार के लिए कौशल विकास से लेकर कई काम हुए हैं. चुनाव के समय सभी जनता के सामने अपनी-अपनी बात रखेंगे. जनता अपना निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में कोई समस्या नहीं होगी. राजनीति में कुछ-कुछ हलचल चलता रहता है. हर राजनीतिक दल अपने स्तर पर बातें करता है.
जिसके लीडरशिप में चुनाव लड़े, क्या मैंडेट में उसका कोई रोल नहीं
महागठबंधन में राजद को शामिल किये जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि महागठबंधन ने ही नेता, लीडरशिप तय किया था. इसकी घोषणा जदयू ने नहीं, उन्हीं लोगों ने दिल्ली में की थी.
कुछ लोग मैंडेट की बात करते हैं तो जिसके लीडरशिप में चुनाव लड़ा गया, मैंडेट (जनादेश) मिलने में क्या उसकी कोई भूमिका नहीं थी? 218 सभाओं में गया था. कहीं नहीं कहा कि भ्रष्टाचार या सुशासन से कोई समझौता करूंगा तो कैसे कर सकता था. जो भी फैसला लिया गया वह बिहार के हित में लिया गया. केंद्र का सहयोग मिल रहा है. जो भी अपेक्षा होगी केंद्र से लगातार मांग भी करते रहेंगे. केंद्र के सहयोग से बिहार के विकास में गति आयी है जो आगे भी जारी रहेगी.
सरकार का कर रहे नेतृत्व, एनडीए गठबंधन का नहीं
नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए गठबंधन का नेतृत्व किये जाने के सवाल से इन्कार किया है. उन्होंने कहा कि मैं एनडीए गठबंधन का नहीं, बल्कि सरकार का नेतृत्व कर रहा हूं. इसलिए कोई इस भ्रम में न रहे कि मैं एनडीए गठबंधन का नेतृत्व कर रहा हूं. सभी की सहमति से सरकार बनी है और चल रही है. सामूहिक नेतृत्व से काम हो रहा है.
लालू पर ट्रायल में नरेंद्र मोदी व मेरी कोई भूमिका नहीं
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर चल रहे ट्रायल पर उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका होने के आरोपों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनकार किया. उन्होंने कहा, यह 20 साल पहले का मामला है. कोर्ट ने सजा सुनायी है और अब ट्रायल चल रहा है. इस पूरे मामले की सीबीआई ने जांच की और कोर्ट में मामला चल रहा है. इसमें न तो मेरी और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई भूमिका है. इसके लिए जिम्मेवार तो वे खुद हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया था. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला मामले में केस करने वालों में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, राजद से बोल रहे (शिवानंद तिवारी) और झारखंड चल गये सरयू राय थे. इस पर कोर्ट में मामला गया और सीबीआई जांच की अनुशंसा की गयी. इसी आधार पर कोर्ट अपना निर्णय ले रहा है.
निधन से खाली हुई सीटों पर उपचुनाव नहीं लड़ेगा जदयू
बिहार की दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर सीटिंग विधायक व सांसद के निधन से खाली हुई सीटों पर जदयू उपचुनाव नहीं लड़ेगा. मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू की प्रदेश कमेटी ने इस पर निर्णय ले लिया है.
तीनों सीटें सीटिंग मेंबर के निधन के बाद खीली हुई हैं. इसमें जदयू का कोई मेंबर नहीं था. ऐसे में जदयू इन पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगा. यह पार्टी का नीतिगत फैसला है. चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आगे की बात है और इस पर पार्टी की प्रदेश ईकाई को निर्णय लेना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें