Advertisement
बिहार : विक्रमशिला विवि के लिए जल्द भेजें जमीन का प्रस्ताव, कामचोर कर्मियों के कंपलसरी रिटायरमेंट की करें सिफारिश : CM
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को डीआरडीए सभाकक्ष में भागलपुर प्रमंडल के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. इसमें उन्होंने कहा कि कहलगांव के विक्रमशिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हर हाल में होगी. 500 एकड़ जमीन का प्रस्ताव काफी बड़ा है. जिला प्रशासन को एक केंद्रीय विवि […]
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को डीआरडीए सभाकक्ष में भागलपुर प्रमंडल के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. इसमें उन्होंने कहा कि कहलगांव के विक्रमशिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हर हाल में होगी. 500 एकड़ जमीन का प्रस्ताव काफी बड़ा है.
जिला प्रशासन को एक केंद्रीय विवि की स्थापना के लिए जितनी जमीन चाहिए, उतनी जमीन का प्रस्ताव भेजें. राज्य सरकार जमीन खरीदने के लिए बजट देगी. मुख्यमंत्री ने विक्रमशिला विवि की स्थापना के लिए अधिकारियों को स्थानीय लोगों से बात करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से भी लोगों से बातचीत कर जमीन अधिग्रहण की समस्या दूर करने की अपील की. आर्थिक हल युवाओं के बल की समीक्षा में सीएम ने असंतोष व्यक्त किया. सीएम को जानकारी दी गयी कि योजना के तहत 54 लोगों को जॉब मिल सका है. सीएम ने इसमें सुधार लाने को कहा. सात निश्चय के अन्य कामों में तेजी लाने के निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भूगर्भ जल की शुद्धता पर काम करें और सबसे ज्यादा जरूरी है कि बारिश के पानी का संचय कर इसे पीने के उपयोग में लाएं, ताकि बांका और आसपास के इलाकों में भूगर्भ जल की समस्या को दूर किया जा सके. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर काम शुरू करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने सभी का स्वागत किया.
संशय हुआ दूर: विक्रमशिला पुल के बगल में होगा फोरलेन पुल
भागलपुर में विक्रमशिला पुल के समानांतर पुल की मांग पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस संबंध में बात हो चुकी है कि फोरलेन पुल बने. पूर्व में टू-लेन बनने की बात हो रही थी. बताया गया कि पुल की डीपीआर बन रही है.
मुंगेर-मिर्जाचौकी जमीन अधिग्रहण में आयेगी तेजी: अलग से करवाएं मॉनीटरिंग
मुख्यमंत्री ने मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन के जमीन अधिग्रहण को लेकर कहा कि कई गांवों की जमीन का अधिग्रहण होना है. इसके लिए अलग से पदाधिकारी लगाएं, ताकि काम तेजी से हो सके. कहा गया कि एनएचएआइ का कार्यालय मुंगेर में खुल गया है, जो मुंगेर से सुलतानगंज तक के क्षेत्र का जमीन अधिग्रहण देखेगा.
सुलतानगंज से भागलपुर क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण को लेकर एनएचएआइ का स्थानीय कार्यालय मॉनीटरिंग करेगा. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि फोर लेन का काम तेज करें और मुंगेर–भागलपुर–मिर्जा चौकी सड़क को लेकर आ रही समस्याओं का शीघ्र निबटारा करें.
समस्या का निकलेगा हल: एनएच-80 की मरम्मत के दौरान वैकल्पिक रूट की करें व्यवस्था
पथ निर्माण विभाग ने बताया कि एनएच- 80 पर घोरघट से मिर्जा चौकी करीब 96 किलोमीटर सड़क निर्माण पर काम चल रहा है और जो 18 किमी को लेकर लेटिगेशन की समस्या थी, उसे दूर कर लिया गया है.
इसी तरह अंतिम 10 किमी को लेकर भी तकनीकी बाधा दूर की जा रही है. सीएम ने कहा कि एनएच-80 की मरम्मत के दौरान वैकल्पिक रूट की जरूर व्यवस्था हो. बताया गया था कि कुछ दिन पहले 10 दिनों तक मरम्मत हुई, फिर काम रुक गया था.
हवाई अड्डे के लाउंज का उद्घाटन किया
बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री ने भागलपुर हवाई अड्डे पर बिहार भवन निर्माण निगम द्वारा 32.73 लाख रुपये से निर्मित लाउंज का फीता काट कर उद्घाटन किया. लाउंज में दो वेटिंग रूम बनाये गये हैं, जिसमें एक सामान्य और एक वीआईपी रूम हैं, जिसे मुख्यमंत्री ने भागलपुर की जनता को समर्पित किया.
बैठक में प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव उर्जा प्रत्यय अमृत, सचिव ग्रामीण कार्य विनय कुमार, सचिव ग्रामीण विकास अरविंद कुमार, प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह, आईजी सुशील मानसिंह खोपड़े, डीआईजी विकास वैभव, भागलपुर डीएम आदेश तितरमारे, बांका डीएम कुंदन कुमार, भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार, बांका एसपी चंदन कुशवाहा, नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. पटना से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी, प्रधान सचिव शिक्षा आरके महाजन, प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार, प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विवेक कुमार सहित कई विभागों के प्रधान सचिव/सचिव उपस्थित थे.
समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने रखी समस्याएं
समीक्षा बैठक में विधायक सदानंद सिंह, सुबोध राय, नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, रामविलास पासवान, गिरधारी यादव, अजीत शर्मा, अजय कुमार मंडल, जनार्दन मांझी, मनीष कुमार, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, विधान पार्षद जावेद इकबाल अंसारी, मनोज यादव, संजीव कुमार सिंह, बांका जिला पर्षद अध्यक्ष सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने–अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं. बैठक में बिहपुर की विधायक वर्षा रानी नहीं आयी थीं.
आदतन कामचोर कर्मियों के कंपलसरी रिटायरमेंट की करें सिफारिश
सीएम ने कहा कि आरटीपीएस का ब्लाॅक व अनुमंडल स्तर पर प्रगति की समीक्षा करें. डीएम प्रत्येक प्रखंड का दौरा कर वहां दो घंटे समय बिताएं. उन्होंने टास्क दिया कि बार-बार दंडित होनेवाले कामचाेर कर्मियों की पहचान करें और उन्हें कंपल्सरी रिटायरमेंट कराने की सिफारिश भेजें.
लोक सेवा का अधिकार कानून के तहत ढीला–ढाला रवैया अपनानेवाले कर्मियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 53 सेवाओं को लोक सेवा का अधिकार कानून में शामिल किया गया है और सबसे ज्यादा शिकायतें भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग से संबंधित होती हैं, इसे दूर करें.
बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर योजना का पांच को हो सकता है उद्घाटनमुख्यमंत्री ने कहा कि बटेश्वर गंगा पंप नहर योजना का काम लगभग पूरा हो गया है और उद्घाटन के लिए अगले सप्ताह वे यहां आने को तैयार हैं.
जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इस पंप योजना का ट्रायल करने का भी निर्देश दिया, ताकि उसका ससमय उद्घाटन कराया जा सके. डीएम आदेश तितरमारे को कहलगांव में जाकर ट्रायल का खुद मौजूद रह कर मुआयना करने के लिए कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement