पटना : मौसमविदों ने आज बिहार के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में जबर्दस्त शीतलहर की चेतावनी जारी की है. राज्य में भागलपुर सबसे ठंडा स्थान रहा और यहां का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम कार्यालय के मुताबिक, पटना का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पूर्णिया का न्यूनतम तापमान सात और गया का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसमें बताया गया है कि पटना, भागलपुर और पूर्णिया जैसे प्रमुख शहरों में सुबह के दौरान बेहद घना कोहरा देखने को मिलेगा. गया में भी सुबह घना कोहरा रहेगा.
ये भी पढ़ें…सीएम नीतीश के काफिले पर हमलामामले में 19 गिरफ्तार