पटना : बिहार राज्य कर्मचारी आयोग ने पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद 2213 रिक्त पदों पर सहायक शिक्षकों को नियुक्त करने के लिए मेधा सूची प्रकाशित की है. सूबे में 34540 शिक्षकों में से 32327 पदों पर सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शेष अभ्यर्थी वर्ष 2010 से ही प्रतीक्षारत थे. पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर आयोग ने नियुक्ति प्रक्रिया दोबारा शुरू की है.
बिहार एसएससी ने यह सूची ऑनलाइन जारी की है. किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए बिहार एसएससी ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं. आयोग ने जारी मेधा सूची से छेड़छाड़ नहीं किये जाने की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि मेधा सूची से छेड़छाड़ करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभ्यर्थियों को ओपी आईडी और जन्मतिथि से लॉगइन किया जा सकता है. अभ्यर्थी को अपने विवरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखने या वरीयता सूची आपत्ति होने पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. किसी दूसरे अभ्यर्थी द्वारा अगर आपके संबंध में भी आपत्ति दर्ज करायी गयी है, तो उसे भी आप देख सकते हैं.
लॉग इन होने के लिए यहां क्लिक करें