9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BIHAR : भूकंप पूर्व तैयारी के लिए बड़ी योजना पर करें काम : नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिये निर्देश पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्राधिकरण को भूकंप पूर्व तैयारी के लिए बड़ी योजना पर काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने एक-एक कर सभी बड़े-छोटे शहरों को इसमें शामिल करने के लिए कहा है. अधिकारियों से उन्होंने कहा है कि बिहार के सभी स्कूलों, […]

सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिये निर्देश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्राधिकरण को भूकंप पूर्व तैयारी के लिए बड़ी योजना पर काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने एक-एक कर सभी बड़े-छोटे शहरों को इसमें शामिल करने के लिए कहा है.
अधिकारियों से उन्होंने कहा है कि बिहार के सभी स्कूलों, अस्पतालों और सभी मेडिकल कॉलेजों को भूकंपरोधी कैसे बनाया जाये इस पर विचार करें. वे बुधवार को आपदा प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में इसकी 10वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई विभागों में नयी कार्य योजनाएं बनायी जा रही हैं. इनकी समीक्षा करके और उनके साथ तालमेल बैठाते हुये उनके अनुसार ही प्राधिकरण को नयी कार्ययोजना बनानी होगी. उन्होंने आगामी नवंबर में फिर से प्राधिकरण की बैठक कराने का आदेश दिया.
बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चन्द्र यादव, प्राधिकरण के सदस्य उदयकांत मिश्र, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के कमल किशोर, राज्य के पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर, पीएन राय, महासमादेष्टा-सह-महानिदेशक, गृहरक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा और सभी विभागों के कैबिनेट मंत्री, प्रधान सचिव और सचिव सहित विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
छह करोड़ लोग कर रहे मोबाइल का उपयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में छह करोड़ से भी अधिक लोग मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं. उन तक आपदाओं के प्रति जागरूकता और बचाव की जानकारियां कैसे पहुंचायी जायें इस पर विचार करना होगा. मास मैसेजिंग व विज्ञापन की उपयोगिता के बारे में कहा कि इस मामले में ये भी उपयोगी साबित हो सकती हैं. इन माध्यमों से बाढ़, भूकंप और किसी भी आपदा के समय लोगों को तुरंत जानकारी दी जा सकती है. इससे लोगों का बहुत बचाव सुनिश्चित हो सकेगा.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बने मजबूत
सीएम ने सभी जिलों में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सुदृृढ़ीकरण की आवश्यकता पर बल दिया. बिहार के कई जिलों में आयी बाढ़ में राज्य आपातकालीन नियंत्रण केंद्र की भूमिका व बाढ़ के दौरान कुछ सुदूर इलाकों में क्षति के आकलन के लिए भेजे गये चार दलों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने आपातकालीन नियंत्रण केंद्र और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में किये गये अध्ययन की रिपोर्ट देने का आदेश दिया.
एसडीआरएफ में दल की संख्या 50 करने का निर्देश
सीएम ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रशिक्षण पर और अधिक ध्यान केंद्रित करने का आदेश दिया. साथ ही एसडीआरएफ में दल की संख्या मौजूदा 16 से बढ़ाकर 50 करने का निर्देश दिया. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पांच नाव उपलब्ध कराने व कुछ लोगों को नाव परिचालन का प्रशिक्षण दिया जाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जमींदारी बांध के संबंध में विस्तृृत सर्वेक्षण किये जाने की आवश्यकता है.
उन्होंने नाव की व्यवस्था व लोगों को प्रशिक्षण की राशि एमएलए और एमपी फंड से उपलब्ध कराने तथा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से संबंधित विभाग के साथ इस पर विचार करने को कहा है.
साथ ही . उपमुख्यमंत्री मोदी ने नाव में लाइफ जैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में सरकार की तरफ से इस पर विचार करने का सुझाव दिया. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि मई की जगह दिसंबर महीने में ही अगले साल की बाढ़ की तैयारी के संदर्भ में पॉलिथिन सीट का भंडारण सुनिश्चित किये जाने की आवश्यता है.
भूकंपरोधी बनाने पर होगा विचार
सीएम ने सभी स्कूलों, अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को भूकंपरोधी बनाये जाने पर विचार करने का भी निर्देश दिया. इसके लिए शिक्षा विभाग को अलग से बजट निर्धारित करने को कहा है.उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस संबंध में कार्ययोजना बनाने के पहले सभी विश्लेषण और निष्कर्षों पर विचार करना आवश्यक है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel