पटना : राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार ने अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की अपील विधायकों से की. गुरुवार को पटना पहुंची मीरा कुमार ने कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर आंकड़े में हेरफेर हो सकता है. इस एतिहासिक लड़ाई में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद हमारा साथ दे रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है. सांप्रदायिकता की लहर उठती है तो उसे बिहार में रोकने का काम होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बिहार की बेटी हूं. बिहार मेरे दिल में बसा है. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समर्थन नहीं किये जाने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.
राष्ट्रपति पद के चुनाव में समर्थन को लेकर कांग्रेस व राजद विधायकों की बैठक में मीरा कुमार बोल रही थी. बैठक में कांग्रेस व राजद के मंत्री सहित विधायक उपस्थित थे. मीरा कुमार ने आगे कहा, 16 राज्यों में जहां गयी हूं वहां विचारधारा को लेकर हमें समर्थन मिला है. मीरा कुमार ने आगे कहा कि जब भी शक्ति, ऊर्जा, प्रेरणा की जरूरत होती है तो बिहार आती हूं. सौभाग्यशाली हूं कि बिहार में मेरा जन्म हुआ.
इससे पहले मीरा कुमार गुरुवार की देर शाम पटना पहुंचीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुआई में 17 विपक्षी दलों ने मुझे राष्ट्रपति का प्रत्याशी बनाया है. यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. मुझे विश्वास है कि उस विचारधारा की विजय होगी. उन्होंने कहा कि मैं बिहार की बेटी हूं. बिहार मेरे दिल में बसा है. हालांकि, जदयू द्वारा समर्थन नहीं किये जाने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. मीरा कुमार के स्वागत को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेसी हवाई अड्डा पहुंचे थे. उनकी अगवानी के लिए कांग्रेस के सभी नेता पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में मीरा कुमार ने बिहार की जनता को शुभकामना दी.
ये भी पढ़ें… समर्थन हासिल करने के लिए मीरा अपने गृह प्रदेश बिहार पहुंची, नीतीश राजगीर के लिए रवाना