27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे नवनिर्मित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का उद्घाटन, जानें क्यों है खास

सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा बुधवार को शुरू हो गयी. इस यात्रा के दौरान वो शिवहर जिला पहुंच रहे हैं. जहां पिपराही प्रखंड क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत स्थित छतौना विशुनपुर गांव में 83 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे.

सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा बुधवार को शुरू हो गयी. इस यात्रा के दौरान वो शिवहर जिला पहुंच रहे हैं. जहां पिपराही प्रखंड क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत स्थित छतौना विशुनपुर गांव में 83 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे. जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन रात-दिन तैयारी में जुटा है. वहीं डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर हर तरह सीएम के स्वागत के लिए तैयारियों का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार मुख्य मार्ग से पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र के कटैया बांध से पुरव पकड़ी ढ़ाला होकर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे. जिसको लेकर एसडीएम मोहम्मद इश्तयाक अली अंसारी, शिवहर बीडीओ राकेश कुमार, पिपराही बीडीओ वासिक हुसैन की देखरेख में मुख्य मार्गों की साफ सफाई एवं सड़क व बांधों की मरम्मत की जा रही है.

7 एकड़ में बना है भवन

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज करीब साढ़े 7 एकड़ भूमि में अवस्थित है, जो मुख्य भवन जी प्लस-3 के श्रेणी में है. तो वहीं सी टाइप भवन जिसमें प्राचार्य कार्यालय आवास शामिल है. साथ ही जी प्लस-3 भवन में गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया गया है. तो वहीं जी प्लस-5 में बॉयज हॉस्टल का भवन निर्मित है. सभी भवन में लिफ्ट की फैसिलिटीज दी गई है.

हेलीपैड की हुई साफ-सफाई

सीएम के आगमन को लेकर एडीएम कृष्ण मोहन सिंह के नेतृत्व में कॉलेज के सामने हेलीपैड एवं साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है. वहीं दूसरी ओर पिपराही प्रखंड क्षेत्र की बसहिया शेख पंचायत में सीएम का आगमन होगा. जहां वार्ड 8, 9, 10, 11, 12 में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सड़कें व गली नली की युद्ध स्तर पर मरम्मत की जा रही है. उक्त सभी वार्डों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत सीएम पैदल क्षेत्र भ्रमण कर कार्यों की जमीनी सतह का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा सीएम चिन्हित समूहों के साथ एवं जिला स्तरीय बैठक भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें