10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: एलसीडी खरीदकर घर लौटी, सबको खाना खिलाया फिर गले में ओढ़नी का फंदा डाल कर विवाहिता ने कर ली आत्महत्या

भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव में चंडीगढ़ में रहने वाले सत्यम कुमार उर्फ गौतम कुमार की 20 वर्षीय पत्नी द्वारा गले में ओढ़नी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

बिहार: भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव में चंडीगढ़ में रहने वाले सत्यम कुमार उर्फ गौतम कुमार की 20 वर्षीय पत्नी द्वारा गले में ओढ़नी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां से देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के ससुर कोचिंग संचालक सह मेडिकल दुकान चलाने वाले नवीन ठाकुर ने बताया कि उसका पुत्र सत्यम उर्फ गौतम चंडीगढ़ में रह कर कमाई करता है. उसने पिछले दिनों कुछ रकम एलसीडी खरीदने के लिए भेजा था. उसकी बहू जूली कुमारी रविवार को नवगछिया बाजार एलसीडी खरीदने गयी थी. वह सात बजे तक लौट कर नहीं आयी तो उसे फोन पर कहा कि आप अपने बच्चे को घर पर छोड़ कर गयी हैं, वह रो रहा है. जल्दी से घर आ जाएं. जिस पर उसने कहा कि पायल टूट गया है, मैं सोनार के यहां जोड़वा रही हूं, मैं जल्दी से घर आ रही हूं.

एलसीडी खरीदने नवगछिया बाजार गयी थी जूली

मृतका के ससुर नवीन कुमार ने कहा कि करीब नौ बजे रात को उसकी बहू जूली कुमारी एलसीडी लेकर घर आयी और करीब साढ़े नौ बजे रात को उसने दुकान को बंद किया. जिसके बाद उसकी कोई बात चीत नहीं हुई. बहू ने ही खाना ला कर दिया. वह खा कर सो गयी. सुबह जब जूली ने दरवाजा नहीं खोला तो उसकी सास कमरे के अंदर गयी तो वह छत के सहारे ओढ़नी का फंदा लगा कर झूल रही थी. इसके बाद शव को उतारा गया तो उसकी मृत्यु हो गयी थी. कमरे में ही जूली का सात माह का बच्चा मच्छरदानी वाले झूले पर सो रहा था. मृतका का मायके भागलपुर के उर्दू बाजार में है. मृतका के पिता संजय ठाकुर ने बताया कि रात में करीब दस बजे उसकी पुत्री ने फोन किया था. फोन पर उसने बताया कि वह एलसीडी खरीद कर आयी है. जिसके बाद वीडियो कॉलिंग कर उसने एलसीडी भी दिखाया. जूली की शादी लगभग दो वर्ष पहले ही हुई थी. आस पास के लोगों ने भी बताया कि जूली को उसके ससुराल वालों से कोई परेशानी नहीं थी.

Also Read: भागलपुर-बांका सहित झारखंड में गिरोह चलाता था रणवीर, कुख्यात ने खड़ा कर रखा था अवैध बालू कारोबार का साम्राज्य
सुसाइड नोट में जूली ने लिखा

मेरी सास, मां से बढ़ कर है. ससुर भी काफी अच्छे हैं. मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मैं ऐसी गंदी हूँ कि जिसने सबको रुला दिया. मैं अपने पुत्र अक्ष से बहुत प्यार करती हूं. उसे अच्छे से रखियेगा. मृत्यु के बाद मेरा पुत्र ही मुझे मुखाग्नि देगा.

परिजन के बयान के आधार पर पुलिस करेगी छानबीन

पूरे घटनाक्रम पर नजर रखने वाले लोगों को कहना है कि जूली और उसके परिवारवालों के बीच कोई न कोई तीसरा जरूर था. जिसके कारण उसे आत्महत्या जैसा निर्णय लेना पड़ा. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मामला संज्ञान में है. परिजनों द्वारा जो भी बयान दिया जायेगा, उस आधार पर पुलिस मामले की छानबीन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें