7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहन लुटेरे गिरफ्तार

कार्रवाई. वारदात के 12 दिनों के भीतर मामले का पुलिस ने किया खुलासा तीन की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है,जो भाड़े पर चलने वाली नयी गाड़ियों के चालक को अगवा कर वाहन को लूट लिया करता था. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल […]

कार्रवाई. वारदात के 12 दिनों के भीतर मामले का पुलिस ने किया खुलासा

तीन की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है,जो भाड़े पर चलने वाली नयी गाड़ियों के चालक को अगवा कर वाहन को लूट लिया करता था. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल दो कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी की है, गिरोह में शामिल तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
संवाददाता सम्मलेन में उक्त बातों की जानकारी देते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पिछले 25 जुलाई को जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी निलेश कुमार की पत्नी डौली कुमारी द्वारा शहर के लहेरी थाने में अपने पति के उसके मालवाहक गाड़ी के साथ गुम हो जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी.कांड दर्ज होने के बाद मामले की पूरी जांच का जिम्मा टाउन डीएसपी इमरान परवेज सौंपी गयी.जांच में यह बात प्रकाश में आया कि उक्त मालवाहक गाड़ी को शहर के बाजार समिति के पास से बुक कराया गया था.
आधुनिक अनुसंधान में हुआ मामले का खुलासा
कांड दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा पीड़िता के पति द्वारा प्रयोग किये जा रहे मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लिया.हालांकि उक्त मोबाइल फोन बंद पाया गया.पुलिस अग्रसर कार्रवाई करते हुए उक्त मोबाइल फोन का आईएमईआई का सीडीआर प्राप्त कर अपनी जांच शुरू कर दी.जांच के दौरान संबंधित सीडीआर से तीन मोबाइल नंबर शक के आधार पर निकाले गये.संबंधित मोबाइल नंबर के विश्लेषण के आधार पर किये गये विशेष अनुसंधान के दौरान इस कांड में संलिप्त दो अपराधियों की पहचान कर पुलिस सादे लिबास में उनके पास पहुंच कर एक गाड़ी खरीदने का प्रस्ताव रखा.घटना में संलिप्त अपराधी गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के ढ़ेकनी गांव निवासी राजो रविदास के पुत्र विक्की कुमार व गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी कामेश्वर मांझी के पुत्र कारू मांझी उर्फ कारा मांझी को गिरफ्तार करते हुए लूटी गयी गाड़ी को बरामद कर लिया गया.प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि लूटी गयी मालवाहक गाड़ी को गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानुपर गांव निवासी कारू मांझी उर्फ कारा मांझी के घर से लूटी गयी मालवाहक गाड़ी को बरामद किया गया.पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है.इस पूरे मामले के उद्भेदन में लहेरी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मेराज हुसैन,लहेरी के पुअनि आलोक कुमार चौधरी,राकेश कुमार,डीआइयू के सियाराम प्रसाद,पावापुरी ओपी प्रभारी उदय कुमार,सिपाही तसलीन अंसारी व बजेंद्र कुमार तथा अरूण कुमार की अहम भूमिका रही.प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी मुख्यालय इमरान परवेज व एसडीपीओ सदर निशित प्रिया उपस्थित थीं.
तीन और की तलाश तेज
घटना में संलिप्त तीन अन्य अपराधियों की तलाश तेज कर दी गयी है.इस मामले में पुलिस को गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के ढ़ेकनी गांव निवासी कैलू रविदार के पुत्र लालो रविदास,ढ़ेकनी फिल्ड गांव निवासी अशोक राजवंशी व प्रमोद राजवंशी की तलाश है.उक्त पूरे घटनाक्रम में पांचों अपराधियों की संलिप्तता जांच के दौरान सामने आयी है.
अगवा चालक का सुराग नहीं
एसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा अगवा किये गये चालक की खोजबीन करने में जुटी है.प्रांरभिक पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अपराधी पुलिस को चालक के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.अपराधियों द्वारा चालक की हत्या कर एक पहाड़ पर गाड़ देने की बात बतायी गयी थी,जो जांच के बाद झूठी साबित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें