प्रतिनिधि, कांटी एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों की बस में सोमवार को थर्मल कॉलोनी गेट के सामने फोरलेन पर ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूल जा रहे छह बच्चे घायल हो गये, जबकि दर्जनभर से अधिक बच्चों को चोट आयी है. घायल बच्चों को कांटी सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद छह बच्चों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया. घायल बच्चों में पूर्वी चंपारण के मेहसी निवासी तन्वी गुप्ता, नितिन कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, कटहा निवासी हिमानी कश्यप व नरियार पानापुर निवासी सात्विक है. जानकारी के अनुसार, बच्चों को लेकर स्कूल की बस थर्मल कॉलोनी परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में जा रही थी. इसी दौरान फोरलेन से कॉलोनी परिसर में मुड़ने के दौरान बस को मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गयी. इसके बाद आसपास के लोग दौड़े और जख्मी व सहमे बच्चों को बस से निकाला. घटना की सूचना पर स्कूल के शिक्षक भी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं कई बच्चों के परिजन भागे-भागे घटनास्थल पर जानकारी लेने पहुंच गये. बच्चों को ज्यादा नुकसान नहीं होने पर सभी शांत हुए़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

