प्रतिनिधि, कांटी नगर परिषद क्षेत्र के छिन्नमस्तिका मंदिर के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से बुरी तरह से घायल शिक्षिका की मौत हो गयी. हादसे के बाद शिक्षिका को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी पहचान पारू प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव निवासी अनीता देवी के रूप में हुई है. बताया गया कि कांटी प्रखंड की साइन पंचायत में शिक्षिका अनीता देवी कार्यरत थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि छिन्नमस्तिका मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी थी. लोगों ने कांटी पुलिस को सूचना देकर महिला को इलाज के लिए भेज दिया था. थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने सूचना मिलने पर दारोगा शिव शंकर सिंह को दुर्घटनास्थल पर भेजा. परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल महिला को लोग अस्पताल भेज चुके थे. इलाजरत शिक्षिका बेहोशी की हालत में थी़ इलाज के दौरान मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

