प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज नगर पंचायत के वार्ड-9 में जलजमाव से परेशान लोगों ने थाना चौक पर नगर पंचायत अध्यक्ष बच्ची देवी का पुतला फूंका. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व पंचायत समिति सदस्य अमरेंद्र पटेल ने किया़ साथ ही लोगों ने नगर प्रशासन मुर्दाबाद, नगर अध्यक्ष होश में आओ जैसे नारे लगा रहे थे. बताया कि उक्त वार्ड में जलजमाव की समस्या है. यह समस्या नाला में मिट्टी भरने से उत्पन्न हुई है. इसके समाधान के लिए नगर कार्यपालक को आवेदन दिया गया था. लोगों का आरोप था कि नगर कार्यपालक समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है. वहीं अध्यक्ष भी समस्याओं के समाधान के प्रति रुचि नहीं ले रही है. इससे परेशान होकर आम लोगों को सड़क पर उतरना पर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है