Live CCTV: मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली नाका रोड में किराये के मकान में रहने वाले बाइक मिस्त्री रहमत रेजा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उसकी मां रिजवाना खातून ने बाइक रिपेयरिंग दुकानदार व उसके तीन स्टाफ पर पीट- पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना छोटी कल्याणी चौक से सटे बीबीजान लेन की है. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हत्या के दावे पर सवाल खड़ा कर दिया है.
ALSO READ: वाह डॉक्टर साहब! महिला मरीज को लिख दी पुरुष प्राइवेट पार्ट की जांच, हो गया हंगामा
ALSO READ: Doctors Strike: “मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे भी…”, OPD सेवा ठप कर हड़ताल पर गए डॉक्टर्स
ALSO READ: मुजफ्फरपुर को एक और बड़ी सौगात! 13.67 करोड़ की लागत से तैयार होगा न्यू आम्रपाली ऑडिटोरियम