सकरा़ प्रखंड की राजापाकर पंचायत के राजापाकर गांव में गुरुवार की शाम सीमा कुमारी (10) को चमकी बुखार हो गया. इस कारण परिजन ने उसे सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़िता राजापाकर गांव निवासी सुखलाल मांझी की पुत्री है. परिजन ने बताया कि उसे एक दिन पहले बुखार हो गया था. गुरुवार की शाम चमकी आने लगी. उसके बाद वह बेहोश हो गयी, जिसके बाद उसे परिजन ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया़ चिकित्सक ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

