सकरा़ थाना क्षेत्र के अलीसराय एवं रूपनपट्टी गांव में रविवार को पूर्व के विवाद को लेकर अलग-अलग हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में अलीसराय गांव निवासी पवन कुमार, रेखा देवी, रूपनपट्टी गांव निवासी अमित कुमार, निर्मला देवी एवं आश्वीन कुमार शामिल है. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पवन कुमार एवं रेखा देवी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष से मामले की शिकायत की गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

