9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ कुख्यात अपराधी, SKMCH में भर्ती

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में कांटी थाना क्षेत्र के कपरपुरा से बारमतपुर जानेवाली रोड में मंगलवार की शाम पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़ हो गयी. आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से की गयी फायरिंग में कुख्यात अपराधी सुनील महतो (28) गोली लगने से जख्मी हो गया.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में कांटी थाना क्षेत्र के कपरपुरा से बारमतपुर जानेवाली रोड में मंगलवार की शाम पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़ हो गयी. आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से की गयी फायरिंग में कुख्यात अपराधी सुनील महतो (28) गोली लगने से जख्मी हो गया. उसके दाहिने पैर में घुटना से नीचे गोली लगी है. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया है. मुठभेड़ के दौरान सुनील का दो साथी भागने में सफल रहा है, पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामला दर्ज

जख्मी अपराधी सुनील महतो अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर का रहने वाला है. 28 अक्टूबर की रात कांटी थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक को गोली मारकर आठ लाख रुपये लूटने में शामिल रहा है. इसके अलावा जिले के अलग- अलग थाने में आधा दर्जन से अधिक लूट, छिनतई, रंगदारी, आर्म्स एक्ट से संबंधित आपराधिक मामला दर्ज है. जख्मी हालत में सुनील महतो को इलाज के लिए SKMCH के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ में घायल अपराधी को SKMCH में भर्ती कराया गया

मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद ASP राकेश कुमार, ग्रामीण SP विज्ञा सागर, DSP पश्चिमी वन अभिषेक आनंद, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा SKMCH पहुंचे. जख्मी अपराधी से पूछताछ किया. डॉक्टरों ने अपराधी की हालत खतरे से बाहर बतायी है. गोली उसके दाहिने पैर के आर- पार हो गयी है.

CCTV के आधार पर अपराधी की पहचान हुई

ASP राकेश कुमार ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में अपराधियों ने बीते 28 अक्टूबर की रात सीएसपी(CSP) संचालक दीनानाथ कुमार को गोली मारकर आठ लाख रुपये लूट लिये थे. इस घटना के खुलासे के लिए DSP पश्चिमी वन अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक एसआइटी(SIT) का गठन किया गया था. इसमें डीआइयू के अलावा कांटी व अहियापुर थानेदार को भी शामिल किया गया था.

टीम घटनास्थल पर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी सुनील कुमार को चिन्हित किया था. मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर अपराधी सुनील महतो को दिल्ली से विशेष टीम ने गिरफ्तार करके लाया था. उसको पूछताछ के लिए तुर्की थाने पर रखा गया था. अपराधी सुनील महतो सुबह में शौच जाने की बात कही. जैसे ही उसको हाजत से निकाला गया वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी.

पुलिस टीम को देखते ही अपराधी करने लगा गोलीबारी

एसएसपी ने बताया कि तुर्की थाने से फरार होने के बाद अपराधी सुनील कुमार की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस को अलर्ट किया गया था. जगह- जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच कांटी थाने की पुलिस सर्च अभियान चलाते हुए कपरपुरा से बरामतपुर जाने वाली पीसीसी सड़क पर पहुंची. करीब 100 मीटर आगे बढ़ते ही अपराधी सुनील महतो अपने तीन साथियों के साथ दिख गया. पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी की. इसके बाद तीनों अपराधी पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. चार राउंड अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गयी. कांटी थाने की बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिसकर्मी इस गोलीबारी में बाल- बाल बच गए. आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से की गयी गोलीबारी में अपराधी सुनील कुमार के पैर में गोली लग गयी. वहीं, उसका दो साथी खेत के रास्ते भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़े: बगहा SP ने किया पुलिस केंद्र और बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिए ये निर्देश

सीएसपी संचालक से लूट में शामिल दूसरा अपराधी दरभंगा से गिरफ्तार

सीएसपी(CSP) संचालक दीनानाथ कुमार को गोली मारकर आठ लाख रुपये लूटपाट करने में शामिल दूसरे अपराधी सकींद्र महतो को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी दरभंगा से की गयी है. उसका भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उससे पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें