29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: भीषण गर्मी से बच्चों में चमकी-बुखार का बढ़ा खतरा, AES से मौत के बाद इन इलाकों में अलर्ट…

बिहार में बढ़ते तापमान के कारण अब चमकी बुखार का प्रकोप अधिक होने का खतरा मंडरा रहा है. मुजफ्फरपुर में एक और बच्चे की मौत AES से हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करके विशेष तैयारी की है.

बिहार में लगातार बढ़ रहे तापमान(Bihar Temperature) के मद्देनजर मुजफ्फरपुर जिले के एइएस(AES In Muzaffarpur) प्रभावित पांच प्रखंडों में अलर्ट जारी किया गया है. कांटी, मीनापुर, बोचहां, पारू और मोतीपुर के पीएचसी प्रभारियों को बढ़ती गर्मी को देखते हुए अलर्ट रहने को कहा गया है. एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भर्ती पांच साल के बच्चे की मौत बुधवार को हो गयी. जिसके बाद अब विशेष अलर्ट जारी है.

गर्मी बढ़ते ही बच्चे एइएस से होने लगे पीड़ित

गर्मी बढ़ते ही बच्चे एइएस से पीड़ित होकर पीकू में भर्ती हो रहे हैं. प्रभारी सिविल सर्जन सुभाष कुमार ने प्रखंडों में डॉक्टरों की टीम को कैंप करने को कहा है. डॉक्टरों की टीम में एक एमबीबीएस, दो आयुष डॉक्टर व एएनएम रहेंगी.

घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट दे रही आशा व एएनएम

डॉक्टरों की टीम प्रखंडों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ घर-घर में बच्चों का क्या ख्याल रखा जाये, इसकी जानकारी देंगे. आशा व एएनएम घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट दे रही हैं. साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य कैसा है, अगर किसी बच्चे को बुखार या चमकी बुखार के लक्षण मिलते हैं, तो उनका इलाज प्रथम चरण में यह डॉक्टरों की टीम करेगी.

Also Read: एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भर्ती बच्चे की मौत, चमकी बुखार से पीड़ित पांच और भर्ती
पांच प्रखंड सबसे अधिक प्रभावित

जिले के कांटी, मीनापुर, बोचहां, पारू और मोतीपुर में एइएस से सबसे अधिक बच्चे पीड़ित हुए हैं. सीएस ने कहा कि इन प्रखंडों में जागरूकता के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम प्रथम स्टेज में बच्चों की देखरेख कर दें, तो बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग इस बार एइएस से एक भी बच्चे की मौत जिले में ना हो इसके लिये तैयारी में लगा हैं.

एइएस की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

गुरुवार को एइएस की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक सदर अस्पताल में होगी. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुभाष कुमार पीएचसी प्रभारियों के साथ करेंगे. बैठक में अपने प्रखंड के लोगों को इसके लक्षण और इलाज के प्रति जागरूक, एइएस पर व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया जायेगा. समीक्षा बैठक में एइएस के संबंध में अद्यतन स्थिति की विस्तार से जानकारी दी जायेगी.

स्वास्थ्य विभाग ये करेगी तैयारी…

समीक्षा बैठक में पीएचसी प्रभारियों को पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस और दवाओं की व्यवस्था रखने व डाॅक्टरों की उपस्थिति की जानकारी ली जायेगी. रात की ड्यूटी में भी डाक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित की जायेगी. समीक्षा के दौरान आशा को एइएस किट दी जायेगी. किट में ओआरएस, अन्य आवश्यक दवाओं के साथ ग्लूकोमीटर व बच्चों का बीपी नापने वाली मशीन रहेगी. सीएस ने कहा कि एइएस के प्रति पूरी सतर्कता बरतने, एइएस से प्रभावित बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की सारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने पर बल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें