मुजफ्फरपुर : पीर मोहम्मदपुर गांव में सोमवार का जश्न का माहौल था. हो भी क्यों नहीं, एक ही रात पांच बेटियों के हाथ जो पीले होने थे. एक ओर बेटियों के घरों में उत्सव की तैयारी चल रही थी, तो दूसरी ओर गांव तक पहुंचनेवाली पगडंडी पर गड्ढों को भरने में भोर से ही दर्जनों युवा जुटे थे. उनकी मेहनत रंग लायी और शाम को बिना हिचकोले के बराती हंसी- खुशी गांव तक पहुंच गये. शहर से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव के दर्जन भर से अधिक
Advertisement
बरात के लिए युवाओं ने ठीक की दो किमी सड़क पीर मोहम्मदपुर का हाल
मुजफ्फरपुर : पीर मोहम्मदपुर गांव में सोमवार का जश्न का माहौल था. हो भी क्यों नहीं, एक ही रात पांच बेटियों के हाथ जो पीले होने थे. एक ओर बेटियों के घरों में उत्सव की तैयारी चल रही थी, तो दूसरी ओर गांव तक पहुंचनेवाली पगडंडी पर गड्ढों को भरने में भोर से ही दर्जनों […]
बरात आने से
युवाओं की शादी सड़क की बदहाली के चलते अब तक टूट चुकी है. ‘प्रभात खबर’ ने तीन मई के अंक में ‘सड़क नहीं रहने से टूट रहीं शादियां’ शीर्षक से गांव की बदहाली प्रकाशित की थी.
नीतीश्वर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की एक्टिव सिटीजन्स ग्रुप ने इस गांव को गोद लिया है. ग्रुप को जानकारी मिली कि सोमवार को पांच बेटियों की बरात आनेवाली है, तो सुबह साढ़े पांच बजे कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजना सिन्हा के नेतृत्व में युवा पगडंडी पर पहुंच गये और रास्ते के गड्ढों को भरना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में उनकी पहल रंग लायी और ग्रामीण भी सहयोग में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद रास्ते के गड्ढों को भर कर चलने लायक बना दिया. इस मौके पर अजय, रंजन, किशन, मनोज, निलेश, मणिशेखर के साथ ही डॉ रणवीर, डॉ सुबोध, सुषमा, रमेश, जितेंद्र, प्रशांत, कृष्णा, राजा, गुड्डू, श्याम, दीपक, गीता देवी, ललिता देवी, सावित्री देवी, उर्मिला देवी आदि थे.
लाभान्वित होंगे पांच गांव के पांच हजार लोग
एनएसएस टीम के प्रयास से जिस पगडंडी की दशा सुधरी है, उससे पांच गांवों के करीब पांच हजार लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इसमें पीर मोहम्मदपुर के साथ ही रौशनपुर चक्की, चकसलेम, रजवाराडीह व भगवानपुर डढ़िया शामिल है. शहर से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी होने के बाद भी इन गांवों के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में तो पैदल पहुंचना भी कठिन होता है, जबकि बाढ़ के दौरान नाव का ही सहारा रहता है.
बिना हिचकोले के गांव में पहुंची बरात, जश्न का माहौल
तीन घरों में आयी पांच बेटियों की बरात. सोमवार को पीर मोहम्मदपुर के तीन घरों में पांच बेटियों की बरात आयी. इसमें सुरेश सहनी व बीना देवी की पुत्री चांदनी कुमारी व कमली कुमारी, अवध किशोर सहनी व ललिता देवी की पुत्री संगीता कुमारी व रूबी कुमारी तथा स्व नरेश मंडल व गीता देवी की पुत्री किरण कुमारी की शादी हुई. बेटियों के माता- पिता ने एनएसएस टीम को धन्यवाद दिया. उनका कहना था कि यदि इसी तरह उनके जनप्रतिनिधि भी समस्याओं के प्रति गंभीर रहते, तो कितना अच्छा होता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement