बोचहां : प्रखंड के न्यू मार्केट से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 20,000 से कम भुगतान नहीं देने की ग्राहकों ने शिकायत की है. ग्राहक उपेंद्र कुमार, ललिता देवी, नंदलाल पासवान, रामनाथ पासवान ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा द्वारा 20,000 से कम का भुगतान दी जा रही है. शिकायत करने पर कर्मियों द्वारा सीएसपी में जाने की बात करते हैं,
जबकि सीएसपी अपना खाता नहीं बता कर भुगतान नहीं दे रहे हैं. जिस कारण ग्राहकों को परेशानी हो रही है. माले नेता बिंदेश्वर साह ने कहा कि बैंक कर्मी के रवैये में सुधार नहीं हुआ, तो बैंक के उपभोक्ताओं को लेकर बैंक के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा. 20, 000 से कम निकासी पर उपभोक्ताओं का हंगामा कहा, सुधार नहीं हुआ, तो करेंगे प्रदर्शन