परिवार के अन्य सदस्यों को भी भेजता है मैसेज
नगर डीएसपी ने नगर पुलिस को दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश
सेना में है एडवेंचरस कॅरियर
आर्मी हेडक्वार्टर की ओर से
किया गया था आयोजन
मुजफ्फरपुर : समय के साथ सेना की नौकरी को लेकर सोच भी बदलने लगी हैं. अब एडवेंचरस कॅरियर की बेहतर संभावनाएं भी सेना में दिख रही हैं, जो युवाओं की पहली पसंद होती है. आर्मी हेडक्वार्टर ऑफिस की ओर से सोमवार को जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के लिए मोटीवेशनल लेक्चर ऑन कॅरियर इन डिफेंस का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 9 से 12 तक के सभी बच्चे शामिल हुए.
मुजफ्फरपुर हेडक्वार्टर ऑफिस के एसएसओ कर्नल नीरज ने छात्रों को बताया कि आर्मी ज्वाइन करने का फायदा युवाओं के साथ ही समाज के हित में भी है. एकेडमिक व फाइनेंसियल नजरिए से भी सेना में युवाओं के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध है. कैप्टन दीपक व प्रवेश ने आर्मी ज्वाइन करने का फायदा बताया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सेना से जुड़े कई सवाल भी किए, जिसका अधिकारियों ने जवाब दिया. अधिकारियों ने कहा कि आज के युवा की पहली पसंद ऐसा कॅरियर होता है, जिसमें साहस के साथ ही आर्थिक स्थिति भी ठीक हो. इस नजरिए से सेना अच्छा अवसर दे रही है. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मैत्रेयी बोस भी उपस्थित थीं.