मुजफ्फरपुर : यूनियन बैंक, यूको बैंक, ग्रामीण बैंक की कुछ एक शाखाओं में कैश नहीं होने की ग्राहकों ने शिकायत की. ग्राहक अमित कुमार ने बताया कि वह यूनियन बैंक केडीकेएम शाखा पहुंचे, जहां कैश खत्म हो गया था तो उन्हें सूतापट्टी ब्रांच में जाना पड़ा. इसी तरह कुछ शिकायत कुछ शाखाओं में मिली. एचडीएफसी की जवाहरलाल रोड शाखा में कैश जमा करने में भी लोगों से आइडी की कॉपी मांगी जा रही थी. इस संबंध में जब शाखा प्रबंधक से पूछा गया तो उनका कहना था हमारे यहां हेड ऑफिस से ऑर्डर है.
Advertisement
कई शाखाओं में खत्म हो गया कैश
मुजफ्फरपुर : यूनियन बैंक, यूको बैंक, ग्रामीण बैंक की कुछ एक शाखाओं में कैश नहीं होने की ग्राहकों ने शिकायत की. ग्राहक अमित कुमार ने बताया कि वह यूनियन बैंक केडीकेएम शाखा पहुंचे, जहां कैश खत्म हो गया था तो उन्हें सूतापट्टी ब्रांच में जाना पड़ा. इसी तरह कुछ शिकायत कुछ शाखाओं में मिली. एचडीएफसी […]
शहर की दो चार व ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ शाखाओं में कैश कम होने की बात सामने आयी है. लेकिन बैंकों के वरीय अधिकारियों का कहना है कि कैश की कमी नहीं है. कुछ शाखाओं में अचानक बहुत भीड़ बढ़ने के कारण दोपहर में समय कैश की कमी हुई, जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत वहां कैश की व्यवस्था मुहैया करायी गई.
इसको लेकर पूर्व में कही करेंसी चेस्ट शाखाओं को निर्देश दिया जा चुका था कि सभी शाखाओं से इसकी जानकारी लेते रहे. वहीं शहरी क्षेत्र में कुछ शाखाओं में कैश खत्म हो गया तो वहां भी दूसरे शाखा से कैश की व्यवस्था की गई है. वहीं बैंक अधिकारियों ने इस बात को दबी जुबान से स्वीकार किया है अभी कैश तो है लेकिन और कैश की जरूरत है. इसके लिए आरबीआइ को पत्र भेजा चुका है वहां से कैश की व्यवस्था की जा रही है.
आज से शुरू हो
सकते हैं एटीएम
मध्य-रात्रि से शहर में कुछ बैंकों के एटीएम के चालू होने की संभावना है. इसको लेकर गुरुवार की देर रात तक बैंकों में काम होता रहा. एसबीआइ, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया सहित कुछ अन्य बैंक अपने कुछ एक एटीएम को शुरू करने की तैयारी में जुटे हुए है. लेकिन कुछ बैंकों के अधिकारियों ने कहा कि आरबीआइ की ओर से अभी पर्याप्त मात्रा में कैश मुहैया नहीं हो पा रहा है. हमारी पहली प्राथमिकता शाखा में आने वाले ग्राहकों को कैश मुहैया कराना है. वहीं एटीएम में नये नोट को लेकर सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है. ऐसे में एक दो दिन और समय लग सकता है. इधर, आरबीआइ के सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक करेंसी की कुछ कमी है.
अचानक हुए इस फैसले से थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन तीन-चार दिनों में सामान्य हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement