मुजफ्फरपुर : तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्विजेंद्र कुमार ठेकेदार की धमकी से लंबी छुट्टी पर चले गये हैं. पीएमसीएच में दो दिन भरती रहने के बाद पटना में रहकर इलाज करा रहे हैं. वह सरैया में काम करने को तैयार नहीं हैं. इसको लेकर उन्होंने विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर तबादले की मांग की है. अभियंत्रण सेवा संघ के महासचिव इंजीनियर चाणक्य कुमार सिंह ने भी डीएम सहित विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है, जिसमें दोषी पर कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता के तबादले की मांग की है.
Advertisement
सरैया में काम करने से इंजीनियर का इनकार
मुजफ्फरपुर : तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्विजेंद्र कुमार ठेकेदार की धमकी से लंबी छुट्टी पर चले गये हैं. पीएमसीएच में दो दिन भरती रहने के बाद पटना में रहकर इलाज करा रहे हैं. वह सरैया में काम करने को तैयार नहीं हैं. इसको लेकर उन्होंने विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर तबादले […]
बताया जाता है कि 25 अक्तूबर को बिल भुगतान को लेकर कार्यपालक अभियंता व ठेकेदारों के बीच विवाद हुआ था. कार्यपालक अभियंता ने 27 अक्तूबर को सरैया थाना में कांड 370/16 दर्ज कराते हुए तुलसी राय, हरि सिंह व प्रभु राय पर आरोप लगाया कि उन पर हमला करने के उद्देशय़ से उनके सरकारी वाहन की चाबी छीन ली.
सरैया में काम
किसी तरह अपने सरकारी आवास में घुसकर अंदर से खुद को बंद कर लिया. इसके बाद आरोपितों ने बाहर से ताला बंद कर दिया. इसके बाद अभियंता ने एसएमएस कर इसकी जानकारी डीएम व एसएसपी को दी.
वरीय पदाधिकारी के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने ताला खुलवाया. आवेदन में अभियंता ने बताया कि पुलिस के आने के बाद वे जान बचाकर वहां से भाग निकले. इसके बाद वह 26 नवंबर तक की छुट्टी पर चले गये हैं. कार्यपालक अभियंता ने कहा अभी मैं बीमार हूं. भय के कारण पटना में छिप कर इलाज करा रहा हूं. सभी ने मुझे कहीं भी रहने पर जान से मारने की धमकी दी है. अब मैं किसी भी शर्त पर सरैया वापस नहीं जाऊंगा.
कार्यपालक अभियंता ने फोन पर बताया कि नहर उड़ाही का काम विभागीय स्तर पर कराया जा रहा था. इसी को लेकर उन पर दबाव बनाया गया था और कहा गया था कि कुछ लोगों के साथ मिल-जुलकर काम कीरिये. इसमें तुलसी राय का नाम प्रमुखता से आया था. इधर, तुलसी राय, हरि सिंह, प्रभु राय सहित अन्य ने भी सरैया थाना में आवेदन दिया है. इसमें आरोप लगाया है कि कार्यपालक अभियंता द्विजेंद्र कुमार मिश्र तिरहुत नहर प्रमंडल सरैया द्वारा वैशाली नहर व अन्य छोटी नहरों के काम करा लेने के बाद भुगतान करने में देरी करते हैं. इसकी एवज में रुपयों की मांग भी करते हैं.
इधर, अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति के संयोजक राम स्वार्थ साह ने कहा कि जो जानकारी मिली है, उसमें सरैया डीएसपी भी बगैर आदेश के आइबी में रह रहे हैं. ऑडिट रिपोर्ट में उन पर दो लाख 89 हजार रुपये का बकाया दर्शाया गया है. एक साजिश के तहत कार्यपालक अभियंता पर जानलेवा हमला हुआ. दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए.
तबादले की मांग, लंबी छुट्टी पर गया
विभाग के प्रधान सचिव को पत्र
अभियंत्रण संघ ने भी तबादले
की मांग की
इंजीनियर ने दर्ज करा रखी
है प्राथमिकी
इंजीनियर के खिलाफ भी दिया गया है आवेदन
इंजीनियर भुगतान में देरी का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement