मुजफ्फरपुर : बोचहां व गायघाट के कई इलाकों में धान की फसल आर्मी कीट के चपेट में है. कीट से बचाव के लिए दवा का छिड़काव के साथ तैयार फसल की तुरंत कटाई करने की जरूरत है. जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण में बोचहां के लोहसरी, बरहेत्ता चौर क्षेत्र में आर्मी वर्म एवं गायघाट व कटरा के लदौरा-धनौर पंचायत समेत अन्य स्थानों पर भी स्पोडॉपटेरा लिटुरा ग्रीन कैट पीलर कीट का आक्रमण हाे गया है.
ये सभी सर्वभक्षी कीट हैं. फसलों के साथ खरपतवार को नष्ट कर हरियाली को समाप्त कर देते हैं. इससे बचाव के लिए किसान तैयार धान का जल्द कटाई कर लेना चाहिए. वहीं दस दिन बाद कटाई होने वाले फसल में दवा का छिड़काव किया जाना चाहिए. दवा में क्लोरोपाइरीफॉस, प्रोफेनाे फॉस व डाईक्लोरोफॉस का उपयोग करना चाहिए. कीटनाशी अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. कीटनाशी प्रतिष्ठान को चिह्नित कर दिया गया है.
पौधा संरक्षण कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति प्रखंड स्तर पर कर दी गयी है. इधर, खाली खेतों में स्पेडॉपटेरा आदि कीड़ों से बचाव के लिए खरपतवारनाशी के साथ किसी एक कीटनाशी दवा का छिड़काव कर जीरो टिलेज विधि से गेहूं की फसलों की बुआई करना बेहतर होगा. विशेष जानकारी के लिए किसान संबंधित कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक या किसान सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं.