प्रॉक्टर डाॅ सतीश कुमार राय ने कहा कि डॉ हरेंद्र का इस तरह से बयानबाजी करना गलत है. वह छात्र नेता रहे हैं और वर्तमान में सीनेट सदस्य हैं. ऐसे में उन्हें भी नियमों की जानकारी होगी. इस तरह की बयानबाजी करना उनकी गरिमा को शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का सबको हक है, लेकिन ऐसा विरोध नहीं होना चाहिए. ं
Advertisement
जांच के डर से की जा रही है बयानबाजी : प्रॉक्टर
मुजफ्फरपुर: सीनेटर डॉ हरेंद्र कुमार की प्रेस वार्ता के बाद विवि के अधिकारियों में खलबली मच गयी है. अधिकारियों ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कुलपति के खिलाफ उनका इस तरह का बयानबाजी करना बेहद असंसदीय है. कुलपति का चयन राजभवन करता है. प्रॉक्टर डाॅ सतीश कुमार राय ने कहा […]
मुजफ्फरपुर: सीनेटर डॉ हरेंद्र कुमार की प्रेस वार्ता के बाद विवि के अधिकारियों में खलबली मच गयी है. अधिकारियों ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कुलपति के खिलाफ उनका इस तरह का बयानबाजी करना बेहद असंसदीय है. कुलपति का चयन राजभवन करता है.
खतरे में है सीनेटर डॉ हरेंद्र की सदस्यता
सीनेटर डॉ हरेंद्र कुमार की सदस्यता की जांच विवि की ओर से की जा रही है. राजभवन में उनकी सदस्यता को लेकर पिछले दिनों शिकायत की गयी थी. इसमें कई लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं. विवि अधिकारियों की मानें तो इसी जांच से बौखलाये डॉ हरेंद्र इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, ताकि उनके खिलाफ जांच न की जाये. लेकिन विवि अपने स्तर से सही जांच कर रिपोर्ट राजभवन को देगा. प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने कहा कि उनकी सदस्यता को लेकर राजभवन से जांच के लिए आदेश आया है. जांच की जा रही है. इसकी रिपोर्ट जल्द ही राजभवन को भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement