मुजफ्फरपुर : भगवानपुर रेलवे पुल जनता के लिए 15 जून को समर्पित कर दिया जायेगा. 960 मीटर लंबे इस बहुप्रतिक्षित पुल का निर्माण पूरा हो जाने से जिले के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. भगवानपुर चौक पर लगातार लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी. जिले के पश्चिमी क्षेत्र से शहर में आने वाले लोगों की परेशानी कम हो जायेगी.
इरकॉन के अधिकारियों का कहना है कि 15 जून तक पुल तैयार कर रेलवे व राज्य सरकार को पत्र लिखकर इससे अवगत करा देगा, ताकि पुल का उद्घाटन अपने तरीके से सरकार करे. जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इससे अवगत करा दिया जायेगा. उद्घाटन की तिथि जब निर्धारित हो, लेकिन जनता के लिए इसे तैयार कर 15 जून को सौंप दिया जायेगा. लोग इस पुल पर होकर आ-जा सकते हैं.
24 पिलर पर तैयार हुआ 960 मीटर लंबा पुल. 960 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण में 24 पीलर बनाये गये हैं. इसमें 80 कंक्रीट गर्डर लगाये गये. एक गर्डर की लंबाई 25 मीटर है. वहीं एनएच क्राॅसिंग के सामने लोहे का 14 गर्डर लगाया गया है. इसकी लंबाई 30 मीटर है. रेलवे लाइन के ऊपर 50 मीटर का लोहे का धनुष सेतु बनाया गया है.
राज्य सरकार का 36.75 व रेलवे का 15.75 करोड़ शेयर
इस पुल के निर्माण में 52 करोड़ 54 लाख का खर्च आया. इसमें राज्य सरकार का शेयर 36 करोड़ 75 लाख व रेलवे का शेयर 15 करोड़ 75 लाख तय हुआ. इसके अनुसार पुल बनाया गया. सामान के मूल्यवृद्धि के कारण चार लाख रुपये अधिक खर्च आया. इस खर्च को रेलवे व राज्य सरकार के बीच शेयर किया जायेगा.
ढाई साल में बनकर तैयार हुआ आरओबी
इस पुल के निर्माण पर ढाई साल का समय लगा. हालांकि 26 अगस्त 2010 को ही रेलवे ने पुल निर्माण के लिए इरकॉन को जिम्मेदारी सौंपी थी. इसकी प्रक्रिया में लंबा समय लगा. 27 मई 2013 को इसका इकरारनामा किया गया, लेकिन कुछ प्रक्रियाओं को लेकर दिसंबर 2013 से निर्माण का काम शुरू हुआ. वैसे इकरारनामा के अनुसार पुल का निर्माण 18 महीने में ही पूरा करना था, लेकिन जमीन अधिग्रहण व अन्य व्यवधानों के कारण निर्माण में ढाई साल का समय लग गया.