19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल जांच रिपोर्ट जल्द उपलब्ध करायें

मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर स्थित किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) की त्रैमासिक बैठक सोमवार को सीजेएम रामचंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जेजेबी बोर्ड से जुड़े हर पहलू पर विचार विमर्श करते हुए, संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये. विशेषकर के उन मामलों पर गहन विचार विमर्श हुआ जिसके कारण मामले की सुनवाई में विलंब होता है. […]

मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर स्थित किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) की त्रैमासिक बैठक सोमवार को सीजेएम रामचंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जेजेबी बोर्ड से जुड़े हर पहलू पर विचार विमर्श करते हुए, संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये. विशेषकर के उन मामलों पर गहन विचार विमर्श हुआ जिसके कारण मामले की सुनवाई में विलंब होता है.

बैठक में सीएस को निर्देश दिया गया जेजेबी संबंधित जो जांच मामले के उनके पास जाते है उसकी जांचकर अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाये. कभी-कभी जांच रिपोर्ट में विलंब से फैसला लेने में परेशानी होती है.

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह नामांकन रजिस्टर को अविलंब उपलब्ध कराया जाये. उम्र सत्यापन में स्कूल के नामांकन रजिस्टर की जांच जरूरी होती है. वहीं जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि उनके पास जेजेबी से जुड़े मामले है उसमें अविलंब मेडिकल जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराये. पुलिस विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थि रहे. एनजीओ के प्रतिनिधि को कहा गया कि जेजेबी से जुड़े मामलों के निबटारे में सहयोग करे. जेजेबी के प्रधान सदस्य एसके मांझी, सीएस डॉ ललिता सिंह, जेल अधीक्षक, डीइओ एसएन कंठ, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक गोपाल कुमार चौधरी सहित एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें