मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने झिटकियाही मोहल्ला से एक शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस टाटा 407 पर लदे साउंड बॉक्स, लाउडस्पीकर व कई अन्य वाद्ययंत्र को जब्त किया है. मामले में थाना में पदस्थापित पुलिस वीजेंद्र सिंह के बयान पर डीजे मालिक जितेंद्र प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात एक बजे के करीब विजय लक्ष्मी विवाह भवन के सामने एक शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे. कुछ लोगों ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव को दी.
वे गश्ती गाड़ी के साथ स्वयं भी वहां पहुंचे. वहां खड़े चार लोगों को हिरासत में लिया और डीजे को जब्त कर थाने पर ले आयी. थाने लाने के बाद करीब सौ से अधिक लोग थाने पहुंच डीजे व हिरासत में लिये लोगों को छोड़ने की दबाव बनाने लगे. लेकिन थानाध्यक्ष ने हिरासत में लिये लोगों का सत्यापन करने के बाद ही उसे छोड़ने की बात कही.