मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में लैब व एक्स-रे विभाग में कार्यरत कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगा दी गयी है़ इसके साथ ही कार्यालय में महत्वपूर्ण कार्य देखने वाले लिपिकों की ड्यूटी भी चुनाव में लगायी गयी है़.
इन कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लग जाने से महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होंगे़ एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने कहा कि इमरजेंसी कार्य में लगे जिन कर्मचारियों ड्यूटी चुनाव में लगायी गयी है, उन्हेे चुनाव डुयूटी से मुक्त रखने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है़ पत्र के माध्यम से बताया गया है कि ऐसा नहीं होने पर अस्पताल का महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होगा़ साथ ही मरीजों को भी परेशानी होगी़