मुजफ्फरपुर: वन विभाग में सोमवार को समीक्षा बैठक हुई. इसमें मुजफ्फरपुर प्रमंडल के डीएफओ केके अकेला, मिथिला प्रमंडल के डीएफओ एके त्रिवेदी, बेगूसराय प्रमंडल के डीएफओ एके ओझा समेत सभी रेंजर उपस्थित थे.
बैठक में तिरहुत प्रमंडल के वन संरक्षक पीके गुप्ता ने योजनाओं, पदाधिकारियों की समस्या, लीची नर्सरी, निजी नर्सरी के लिये आवेदन, कृषि वानिकी योजना व पॉपलर के पौधे के लिये किसानों के आवेदन की जानकारी ली. विभाग के राशि के व्यय की भी समीक्षा की गयी. बैठक में कुछ खामियां भी पायी गयी. इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश डीएफओ को दिया गया.
पटेल मैदान में लगे 600 पौधे
शहरी वानिकी योजना के तहत समस्तीपुर के पटेल मैदान में 600 पौधे लगाये गये हैं. बेगूसराय के डीएफओ एके ओझा ने मैदान के चारों ओर से सभी प्रकार के पौधों का रोपण किया है. वन संरक्षक ने मैदान में लगे पौधों की देखभाल करने व सूख जाने पर बदलने का निर्देश दिया है.