30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघरा में ट्रक में उलझा तार, दो पोल गिरे, तीन गांवों की बिजली गयी

मुजफ्फरपुर: अनियंत्रित ट्रक ने सदर थाना क्षेत्र के दीघरा गांव में सड़क क्रॉसिंग तार को झटका मार दो पोल को तोड़ दिया. तार व पोल को ध्वस्त कर भागने के फिराक में लगे ट्रक को चालक समेत लोगों ने पकड़ लिया. बिजली जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. हालांकि चालक ने मुआवजा भरपाई की […]

मुजफ्फरपुर: अनियंत्रित ट्रक ने सदर थाना क्षेत्र के दीघरा गांव में सड़क क्रॉसिंग तार को झटका मार दो पोल को तोड़ दिया. तार व पोल को ध्वस्त कर भागने के फिराक में लगे ट्रक को चालक समेत लोगों ने पकड़ लिया. बिजली जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. हालांकि चालक ने मुआवजा भरपाई की बात कह कर मामला को सलटा लिया. इसके बाद बिजली अधिकारियों की इसकी जानकारी दी गई. बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. दोनों पोल का 12 हजार रुपये जुर्माना वसूली हुई. इसके बाद ट्रक को ग्रामीणों ने छोड़ दिया. पोल टूटने के बाद पांच ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति बाधित है. फिलहाल, दीघरा, शेरपुर व हसनचक बंगरा गांव में बिजली गायब है.
जानकारी के अनुसार, दीघरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप 11 हजार केवी का दो पोल सड़क क्रॉसिंग वाला है. सुबह में एनएच पर दीघरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ने बिजली तार में झटका मार पोल को तोड़ दिया. बिजली अधिकारियों का कहना है कि ट्रक में बांस लगा हुआ था. यही बांस सड़क क्रॉस कर रहे तार में उलझ गया. इसके बाद तार काफी अधिक खींचा गया. जिससे पोल टूट गया. हालांकि तार में झटका लगते ही बिजली चली गई. इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया. ग्रामीणों बिजली अधिकारियों ट्रक से बिजली का पैसा भी वसूला.
बिजली कंपनी के अधिकारी का कहना है कि पांडेय एंड पांडेय कांट्रैक्टर से पोल लेकर दीघरा में दो पोल भेज दिया गया है. पोल लगाया जा रहा है. पोल व तार ठीक करने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. फिलहाल पांच ट्रांसफॉर्मर से तीन गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित है. इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी के अधिकारियों ने दो घंटे में बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया था. लेकिन, दावा फेल कर गया. सुबह तक बिजली चालू नहीं हुई तो सड़क जाम कर आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें