19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 अधिवक्ताओं ने लिया बीमा योजना का लाभ

– दूसरे दिन भी कैंप में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर लिया लाभसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा की ओर से शुक्रवार को वकालखाना परिसर में शनिवार को दूसरे दिन भी विशेष कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 300 से अधिक अधिवक्ताओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना से […]

– दूसरे दिन भी कैंप में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर लिया लाभसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा की ओर से शुक्रवार को वकालखाना परिसर में शनिवार को दूसरे दिन भी विशेष कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 300 से अधिक अधिवक्ताओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ा गया. उक्त जानकारी एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा के एजीएम रंजीत कुमार शुक्ला व मुख्य प्रबंधक नवीन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं ने काफी सहयोग किया और योजनाओं का लाभ लिया. कार्यक्रम जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, महासचिव सच्चिदानंद सिन्हा, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार, राजू शुक्ला देखरेख में संपन्न हुआ. बैंक की ओर से अधिकारी नीता नंदे, शशि रंजन सिंह, स्नेहा व शैवी अधिवक्ताओं को फॉर्म भरने में मदद कर रहे थे. दूसरी खबरबैंकों में उमड़ी भीड़मुजफ्फरपुर. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना योजना का लाभ लेने के लिए बैंकों में शनिवार को भारी संख्या में भीड़ उमड़ी. कई ग्राहक तो अपने परिजनों को बीमा योजना का लाभ लेने के लिए बैंक से फॉर्म लेकर घर गये. ताकि उस पर हस्ताक्षर करवाकर उसे बैंक में जमा कराएंगे. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शाखाओं में इसके लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गई थी ताकि ग्राहकों को परेशानी ना हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें