संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की ओर से मिले निर्देश के तहत प्रखंडों में टोला सेवक व तालिमी मरकज की नये सिरे से बहाली को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीपीओ साक्षरता मोहम्मद हुसैन अंसारी ने कहा कि जल्द ही केंद्रों के खोले जाने को लेकर विज्ञापन निकाला जायेगा. साथ ही आपत्ति की तिथि तय की जायेगी. दलित-महादलित क्षेत्र में जनसंख्या के अनुसार केंद्र तय किया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से मिले निर्देश के अनुसार उक्त मामले में बहाली से संबंधित सभी जानकारी शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. बहाली को लेकर निर्धारित तिथि जल्द ही तय की जायेगी. प्रेरक को वेतन मिलने का रास्ता साफ मुजफ्फरपुर. जिले में 387 लोक शिक्षा समिति (केंद्र) पर काम कर रहे प्रेरकों को वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. डीपीओ साक्षरता मोहम्मद हुसैन अंसारी ने बताया कि विभागीय स्तर पर पटना से केंद्र के एकाउंट को एक्टिवेट कर दिया गया है. प्रेरक अब वेतन की निकासी कर सकते हैं. बता दें कि कई महीनों से वेतन लंबित रहने पर पिछले सप्ताह जिले के प्रेरकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर इसकी शिकायत की थी.
Advertisement
टोला सेवक में बहाली को लेकर जल्द जारी होगी तिथि
संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की ओर से मिले निर्देश के तहत प्रखंडों में टोला सेवक व तालिमी मरकज की नये सिरे से बहाली को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीपीओ साक्षरता मोहम्मद हुसैन अंसारी ने कहा कि जल्द ही केंद्रों के खोले जाने को लेकर विज्ञापन निकाला जायेगा. साथ ही आपत्ति की तिथि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement