फोटो :: दीपक- कर्मचारी महासंघ की आमसभा में हुआ फैसला- कुलसचिव के साथ वार्ता विफल- नौ सूत्री मांगों पर अड़े कर्मचारी- लगातार दूसरे दिन विवि में ठप रहा कामकाजसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में लेट आने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की कुलपति की पहल को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कर्मचारी महासंघ की आमसभा की बैठक में कर्मचारियों ने 24 फरवरी तक सामूहिक अवकाश पर रहने का फैसला लिया है. मांगे पूरी नहीं होने पर वे 25 फरवरी से अनिश्चितकाल के लिए कलमबंद हड़ताल पर चले जायेंगे. सूचना मिलने पर कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने विवि कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया. करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत होती रही. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी नौ सूत्री मांगे रखी. कुलसचिव ने उनकी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया, लेकिन कर्मचारी नहीं मानें. वे आश्वासन के बदले मांग पूरी करने की डिमांड कर रहे थे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो कर्मचारी वार्ता बीच में ही छोड़ कर बाहर निकल गये. प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. इधर, कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण लगातार दूसरे दिन भी कामकाज पूरी तरह ठप रहा. मुजफ्फरपुर के दूर-दराज इलाकों, बेतिया, मोतिहारी व सीतामढ़ी से आये दर्जनों छात्रों को मायूस वापस लौटना पड़ा. इसमें से अधिकांश या तो अपनी डिग्री निकालने अथवा पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए आये हुए थे.
Advertisement
विवि कर्मचारी कल तक सामूहिक अवकाश पर, 25 से करेंगे कलमबंद हड़ताल
फोटो :: दीपक- कर्मचारी महासंघ की आमसभा में हुआ फैसला- कुलसचिव के साथ वार्ता विफल- नौ सूत्री मांगों पर अड़े कर्मचारी- लगातार दूसरे दिन विवि में ठप रहा कामकाजसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में लेट आने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की कुलपति की पहल को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement