विज्ञापन से जुड़ी खबर…फोटो है..- बखरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल संसद का आयोजनसंवाददाता ,मुजफ्फरपुर दरभंगा रोड बखरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बाल संसद का आयोजन किया गया. संसद में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, विदेश मंत्री के साथ पूरी मंत्रालय जमा थी. यहां देश हित और मुद्दों पर बात हो रही थी. बच्चों के बेहतरीन संवाद व टिप्पणी से उपस्थित अभिभावक व शिक्षक हैरान थे. संसद में छात्रों के बहस से ऐसा लग रहा था कि यहां पर प्रबुद्ध नेता ही देश की समस्या पर बोल रहे हैं. उनके हर बात में संदेश होता था. इस दौरान छात्र-संवाद के मुख्य अतिथि प्राचार्य सह क्षेत्रीय निदेशक एसके झा ने बच्चों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि विश्व के राजनैतिक क्षितिज पर भारतीय लोकतंत्र का पताका हिमालय की चोटी पर शोभयमान होती रही है. लोकतंत्र की जड़े इतनी मजबूती और गहराई से जमी है. जिससे विश्व समुदाय स्वयं को प्रेरित व अभिभूत मानता है. मंत्री मंडल में लोकसभा अध्यक्षा आकांक्षा भारद्वाज, प्रधानमंत्री अनिश अप्रतिम, गृहमंत्री सूरज कुमार झा, रक्षा मंत्री साक्षी मिश्रा, मानव संसाधन विकास मंत्री (वागीशा), कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे के रू प में निकेत कुमार, राहुल गांधी (विवेक कुमार) ने अपने संवाद से खूब तालियां बटोरी. वहीं लालू प्रसाद यादव की भूमिका में अभिजीत सिंह को लोगों ने खूब सराहा. विदेशी मेहमानों की श्रेणी में नीलोफर, अंजलि व मासूम थी. इस अवसर पर शिक्षक कौशल सिंह, राजकिशोर सिंह, चंद्र भूषण तिवारी, सीमा श्रीवास्तव, बीके सिंह, एमके मिश्रा, एसएस मिश्रा उपस्थित थे. मंच संचालन एमके झा ने किया.
Advertisement
छात्रों ने उठाया देश विकास का मुद्दा
विज्ञापन से जुड़ी खबर…फोटो है..- बखरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल संसद का आयोजनसंवाददाता ,मुजफ्फरपुर दरभंगा रोड बखरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बाल संसद का आयोजन किया गया. संसद में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, विदेश मंत्री के साथ पूरी मंत्रालय जमा थी. यहां देश हित और मुद्दों पर बात हो रही थी. बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement