33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरूणा हत्याकांड: दूसरे दिन भी शहर पहुंची सीबीआइ टीम कोर्ट में सौपी पॉलीग्राफी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर: नवरूणा हत्याकांड में सीबीआइ ने विशेष कोर्ट में शुक्रवार को पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट सौंप दी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआइ टीम ने दस लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट लिया था. पटना में सीएफएसएल के अधिकारियों ने तीन दिनों तक सभी से लंबी पूछताछ […]

मुजफ्फरपुर: नवरूणा हत्याकांड में सीबीआइ ने विशेष कोर्ट में शुक्रवार को पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट सौंप दी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.

हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआइ टीम ने दस लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट लिया था. पटना में सीएफएसएल के अधिकारियों ने तीन दिनों तक सभी से लंबी पूछताछ की थी. टेस्ट के दौरान सभी लोगों से सौ से अधिक सवाल किये गये थे. इसके पूर्व 4 सितंबर को केस के अनुसंधानक आरपी पांडेय ने कोर्ट में आवेदन देकर शिवराम होटल के संचालक अभय गुप्ता समेत दस लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी.

अनुसंधानक के आवेदन पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मंजूरी दे दी. कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआइ ने इन्हें पटना ले जाकर सीएफएसएल अधिकारियों के समक्ष पॉलीग्राफ टेस्ट कराया. आवेदन में आइओ ने वार्ड 23 के पार्षद पति राकेश कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू, गौतम कुमार चौधरी, मुनींद्र झा, श्याम पटेल, सुदीप चक्रवती, अजय कुमार, रामु राम, शंभु राम, रोहित कुमार व अभय गुप्ता का टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी.

नहीं आयी केमिस्ट्री रिपोर्ट

25 मार्च को डीएनए सहित छह बिंदु पर लिये गये ब्लड सैंपल की जांच में से पांच रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जा चुकी है. आइओ आरपी पांडेय ने सीबीआइ की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में पांच सील बंद लिफाफा सौंपे थे. सेंट्रल फोरेसिंक साइंस लेबोट्ररी के निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह ने भी कोर्ट को एक पत्र लिख कर बताया था कि जांच रिपोर्ट तैयार है. वहीं अबतक केमिस्ट्री रिपोर्ट कोर्ट में नहीं सौंपी गयी है.

बबलू ने जतायी थी आपत्ति

पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सीबीआइ ने अतुल्य चक्रवती के पड़ोसी बबलू को भी नोटिस दिया था. लेकिन उसने नोटिस लेने से इनकार कर दिया था. इस पर उसे एक हफ्ते का समय दिया गया था.

रिमांड पर लिये जा सकते है तीनों अभियुक्त

नगर पुलिस ने जिन तीन अभियुक्त को जेल भेजा था, वे फिलहाल जमानत पर हैं. नाले से मिले कंकाल का रहस्य खुलने के बाद अब सीबीआइ उन तीनों को कोर्ट से रिमांड पर लेने की अनुमति मांग सकती है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक अतुल्य के पड़ोसी बबलू ने भी दस धूर जमीन की बात की थी. जिस पर उसे बताया गया कि महंगी जमीन है, एक मुश्त ही बेचना है. बबलू ने इस पर कहा कि हम एक पार्टी को लाते हैं, जो एक मुश्त भुगतान कर जमीन रजिस्ट्री करा लेगा. लेकिन जमीन का सौदा नहीं हो पाया. वहीं श्याम पटेल अक्सर चक्रवर्ती लेन से ही गुजरता था. गुजरने के दौरान वह अक्सर ताक-झांक करता था. बताया जाता है कि पुलिस ने उसे भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला था. जांच रिपोर्ट में दोनों की कुछ बातें छिपाये जाने की बात कही गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें