सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर : शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं में अधिकारियों की ओर से घोर लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है. मध्याह्न भोजन योजना संचालन में प्रधानाध्यापकों के रुचि नहीं लेने का खुलासा निदेशालय के पत्र से हुआ है.
Advertisement
मिड डे मील संचालन में प्रधानाध्यापक नहीं ले रहे रुचि
सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर : शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं में अधिकारियों की ओर से घोर लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है. मध्याह्न भोजन योजना संचालन में प्रधानाध्यापकों के रुचि नहीं लेने का खुलासा निदेशालय के पत्र से हुआ है. इस योजना […]
इस योजना समुचित संचालन के लिए निदेशालय की ओर से इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) के तहत प्रत्येक दोपहर को पूछे जानेवाले प्रश्न पर प्रधानाध्यापक चुप्पी साध ले रहे हैं.
कुछ तो फोन ही नहीं रिसीव करते और जो करते भी है.,वे जवाब नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर निदेशालय काफी सख्त है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को पत्र भेज लापरवाह प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. साथ ही आइवीआरएस के तहत पूछे गये प्रश्नों का जवाब सुनिश्चित कराने का भी आदेश जारी किया है.
14 जिलों के 13,626 विद्यालयों से नहीं मिला जवाब
जिला कुल विद्यालय जवाब नहीं दिया
मुजफ्फरपुर 3041 1483
पूर्वी चंपारण 3076 1716
मधुबनी 3004 1679
प. चंपारण 2544 1323
दरभंगा 2394 1181
सीतामढ़ी 1998 1042
सीवान 2012 1017
जिला कुल विद्यालय जवाब नहीं दिया
सारण 2428 911
समस्तीपुर 2544 844
गोपालगंज 1694 711
वैशाली 2020 571
बेगूसराय 1487 535
लखीसराय 730 355
शिवहर 409 258
प्रधानाध्यापक की चुप्पी से मध्याह्न भोजन योजना संचालन में हेराफेरी की संभावना
29,380 विद्यालय में से 13,626 के प्रधानाध्यापक ने नहीं दिया जवाब
आइवीआरएस सिस्टम के तहत निदेशालय प्रतिदिन दोपहर को मांगता है जवाब
मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक सख्त, प्रोग्राम पदाधिकारी को दी चेतावनी
लापरवाही प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई करने का दिया सख्त निर्देश
आइवीआरएस के तहत पूछे गये प्रश्नों का जवाब देने का दिया आदेश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement