28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई पुराने धुरंधर हुए पराजित

मीनापुर : किसान भवन में पैक्स चुनाव का मतगणना दूसरे दिन रविवार को भी जारी रही. रघई पंचायत से देवकीलाल सहनी ने अरूण कुमार को 550 मतों से, मदारीपुर कर्ण पंचायत से नगिना देवी ने 641 मतों से, मकसुदपुर से चंदेश्वर राय ने रामसंजीवन यादव को 287 मतों से, नंदना से मुरलीधर यादव ने राकेश […]

मीनापुर : किसान भवन में पैक्स चुनाव का मतगणना दूसरे दिन रविवार को भी जारी रही. रघई पंचायत से देवकीलाल सहनी ने अरूण कुमार को 550 मतों से, मदारीपुर कर्ण पंचायत से नगिना देवी ने 641 मतों से, मकसुदपुर से चंदेश्वर राय ने रामसंजीवन यादव को 287 मतों से, नंदना से मुरलीधर यादव ने राकेश कुमार को 101 मतों से पराजित किया.

पीपरांहा असली पंचायत से उप प्रमुख रंजन कुमार सिंह की मां उर्मिला देवी ने रवींद्र पटेल को 337 मतों से, पानापुर से मुकेश कुमार ने रत्नेश कुमार चौधरी को 122 मतों से, पैगम्बरपुर पंचायत से पवन कुमार ने विरेंद्र चौधरी को 535 वोटों से, तुरकी पूर्वी से राजाराम राय ने रौशन कुमार यादव को 92 मत से, बाड़ा भारती से जितेंद्र कुमार ने मंजू देवी को 92 मत से, बेलाहीलच्छी से मनोज कुमार सिंह ने रामसंजीवन यादव को 145 मत से, महदेईया से शिवचंद्र प्रसाद ने तेजनारायण प्रसाद को 698 मत से हराया.
मानिकपुर से गोपीनाथ प्रसाद ने लक्ष्मी कुमार को 608 मत से, मझौलिया पंचायत से रामनरेश कुमार ने ललन कुमार को 997 मत से चुनाव हराया. मीनापुर पंचायत से राजेश कुमार ने 60 मत से संजय कुमार को हरा दिया. रानीखैरा पंचायत से रमेश यादव ने दिनेश राय को 107 मत से, राघोपुर से सैयदा खातुन ने रामचंद्र राय को 113 वोट से, हरकामनशाही से मृत्युंजय शाही ने अशोक शाही को 194 मत से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें